गया:बिहार के गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के सोनपुरा गांव में बीते दिनों नाबालिग लड़की की हत्या (Minor girl murdered in Gaya) का मामला सामने आया था. जांच के बाद पुलिस ने इस घटना का खुलासा कर दिया है. पुलिस की कार्रवाई और अनुसंधान में स्पष्ट हुआ कि नशे में धुत होकर पिता ने बेटी के साथ मारपीट की और लोहे के औजार से प्रहार कर बेटी की हत्या कर दी थी. नशे में धुत अपने पिता के पहले हमले में किसी तरह लड़की ने अपनी जान बचा ली थी लेकिन पिता पर बेटी की हत्या का जुनून इस कदर चढ़ा कि उसने बेटी की जान ले ली.
ये भी पढ़ें-गया में युवती की संदिग्ध मौत, ऑनर किलिंग की आशंका, संदेह के घेरे में मृतका के पिता
पुलिस को मिले हत्या की घटना करने के साक्ष्य:पुलिस को पिता द्वारा पुत्री की हत्या करने के साक्ष्य मिले हैं. इस मामले में गया पुलिस की कार्रवाई अभी जारी है. घटना के संबंध में इमामगंज एसडीपीओ अजीत कुमार ने सोमवार को पुलिस अनुमंडल कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि सोनपुरा गांव में किशोरी की हुई हत्या मामले में काफी कुछ सामने आ गया है. इस घटना में छात्रा अर्चना कुमारी उर्फ तेतरी को उसके पिता हेमंत साव के द्वारा ही हत्या किया गया. घटना के बाद आरोपित शराबी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिससे पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.
बेटी के हत्यारे पिता ने की है तीन शादियां:इमामगंज एसडीपीओ अजीत कुमार ने बताया कि मृतका के पिता ने तीन शादियां की है और वह शराबी है. एसडीपीओ ने बताया कि घटना के वक्त आरोपित पिता शराब के नशे में धुत था और मेडिकल रिपोर्ट में उसके शराब पीने की पुष्टि हुई है. वहीं, घटना के बाद घटना वाले स्थान पर एफएसएल की टीम घटना स्थल का निरीक्षण किया है. इस हत्याकांड में खोजी कुत्ते की मदद से सबूत जुटाए गए हैं.