बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में 5 शक्तिशाली केन बम बरामद, नक्सलियों ने जमीन के अंदर किया था प्लांट - केन बम बरामद

पुलिस और सुरक्षाबलों के मूवमेंट से खुद को सुरक्षित रखने के लिए नक्सली बम प्लांट करते हैं. इससे पहले भी नये साल में केन बम बरामद किया जा चुका है.

GAYA
केन बम बरामद

By

Published : Feb 12, 2020, 11:50 AM IST

गयाःनये साल में नक्सलियों की तरफ से प्लांट किये गए बम को दूसरी बार सुरक्षा बलों ने बरामद किया है. गया के बाराचट्टी प्रखण्ड स्थित धनगाई थाना क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों ने केन बम लगाया था. जिसे पुलिस ने बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है.

नक्सलियों ने पुलिस से बचने के लिए बम प्लांट किया था. एसएसबी के जवानों ने मौके से पांच केन बरामद किया. जिसे निष्क्रिय कर दिया गया है. ये केन बम बेंगवातरी जंगल के रास्ते में लगाया गया था. एसएसबी ने इलाके में सर्च अभियान के दौरान पांच-पांच किलो के तीन शक्तिशाली केन बम बरामद किए.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

एसएसबी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
एसएसबी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई है. नक्सलियों ने ये बम बेंगवातरी जंगल के रास्ते पर अर्धसैनिक बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्लांट किया था. तीनों बम 25-25 मीटर की दूरी पर प्लांट किए गए थे. सूचना पाते ही धनगाई थाना और एसएसबी ने संयुक्त रूप से जगल में सर्च ऑपरेशन कर केन बम को निष्क्रिय कर दिया.

पहले भी बरामद हो चुका है बम
बता दें कुछ दिन पूर्व कोंच प्रखण्ड में पईन उड़ाही के दौरान केन बम बरामद किया जा चुका है. नक्सली अपने सेफ जोन को बचाने के लिए रास्ते में बम प्लांट करते हैं. कई बार इस बम प्लांट का शिकार ग्रामीण भी हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details