गया: जिले की पुलिस ने आभूषण चोरी कांड एवं बच्चा अगवा कांड (child kidnapping case in Gaya ) के मामले का सफल उद्भेदन किया है. इस मामले में चोरी गए आभूषणों की भी बरामदगी पुलिस ने कर ली है. इस मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के 4 सदस्यों (four criminals arrested by gaya police) को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- गया : बंद घर से ज्वेलरी समेत 10 लाख से ज्यादा की चोरी, छठ मनाने गांव गया था परिवार
इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने बताया कि विगत 4 जनवरी को शहर के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के विशुनगंज चौक स्थित एक ज्वैलरी दुकान से 5 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी हुई थी. पुलिस ने इसे चुनौती के रूप लिया था. इसे लेकर विधि व्यवस्था के एसपी भारत सोनी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था.
टीम द्वारा अनुसंधान के क्रम में यह पता चला कि, इसी तरह की चोरी उत्तरप्रदेश के चंदौली में भी हो रही है. जिसके बाद टीम ने अनुसंधान आगे बढ़ाया और उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर में छापामारी कर चोरी कांड के 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि, उक्त गिरोह के द्वारा ही गया के विशुनगंज चौक स्थित ज्वेलरी दुकान से जेवरातों की चोरी की गई थी. इनके पास से चोरी किए गए सभी आभूषणों की बरामदगी की गई है. ये अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं, जो विभिन्न राज्यों में इस तरह की चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं.