बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: लॉकडाउन लागू होते ही पुलिस हुई सक्रिय, लोगों से घरों में रहने की अपील - गया न्यूज

पूरे बिहार में आज से लॉकडाउन लागू है. पुलिस सभी से बाहर नहीं निकलने की अपील कर रही है. ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके.

लॉकडाउन
लॉकडाउन

By

Published : May 5, 2021, 12:46 PM IST

गया:कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. जिसको देखते हुए बिहार सरकार ने पूरे प्रदेश में आज से लेकर 15 मई तक लॉकडाउनलगाया है. लॉकडाउन लागू होते ही गया पुलिस माइकिंग करके लोगों से घर जाने की अपील कर रही है. वहीं, फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदार दो जून की रोटी को लेकर चिंतित हैं.

गया में मिल रहे हैं रोजाना औसतन 800 संक्रमित
गया में हर दिन औसतन 800 के करीब कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. हाईकोर्ट, आईएमए और विपक्षी दलों ने बिहार में लॉकडाउन के लिए कहा था. जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी. पुलिस लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील कर रही है.

“लॉकडाउन लागू होने से हम लोगों के जीवन पर बुरा असर पड़ता है. दो रोटी खाने को नहीं मिलती. सरकार ने पिछले साल लॉकडाउन के साथ ही खाद्य सामग्री देने की घोषणा की थी. लेकिन इस बार सिर्फ लॉकडाउन की घोषणा की गयी है."-बवन गिरी, जूस विक्रेता

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पटना पुलिस हुई सख्त, हर चौक चौराहों पर है पहरा

“लॉकडाउन की घोषणा होने के साथ ही गया पुलिस लगातार माइकिंग कर रही है. लोग अपने घरों में चले जाएं और सुरक्षित रहें. आज से लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. बिना वजह घर से बाहर ना निकले, नहीं तो कानूनी कारवाई की जाएगी.” -प्रेम नाथ, एसआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details