गया:कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. जिसको देखते हुए बिहार सरकार ने पूरे प्रदेश में आज से लेकर 15 मई तक लॉकडाउनलगाया है. लॉकडाउन लागू होते ही गया पुलिस माइकिंग करके लोगों से घर जाने की अपील कर रही है. वहीं, फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदार दो जून की रोटी को लेकर चिंतित हैं.
गया में मिल रहे हैं रोजाना औसतन 800 संक्रमित
गया में हर दिन औसतन 800 के करीब कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. हाईकोर्ट, आईएमए और विपक्षी दलों ने बिहार में लॉकडाउन के लिए कहा था. जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी. पुलिस लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील कर रही है.