गया: जिले के मानपुर प्रखंड के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के कुम्हार टोली मोहल्ले में मटका फोड़ने के दौरान पुलिस की पिटाई से एक युवक की मौत हो गई. आक्रोशित लोगों ने घटना के विरोध में थाने का घेराव किया. जिसके बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की. मृत युवक की पहचान कुम्हरटोली निवासी बाढ़ो प्रजापत के 35 वर्षीय पुत्र राम स्वरूप प्रजापत के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. लोगों की मानें तो मृतक राज मिस्त्री का काम करता था.
यह भी पढ़ें- डबल इंजन की सरकार में भी आपदा में बिहार को मदद देने में केंद्र कर रहा कंजूसी
पुलिस ने किया लाठी चार्ज
वह झुमटा कार्यक्रम खत्म होने के बाद लोगों के साथ हनुमान मंदिर के पास बैठ कर बातचीत करने लगा. तभी मौके पर आई गश्ती दल में शामिल पुलिस बल द्वारा युवक के साथ लाठी चार्ज कर दिया गया. जिससे भगदड़ मच गयी. उसके साथ मारपीट की गई. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो युवक द्वारा खुद को निर्दोष बताते हुए छोड़ देने की गुहार लगाई गई. परंतु पुलिसकर्मियों ने युवक को पटक कर उसके सीने को अपने बूट से रौंद दिया. इसके बाद पुलिसकर्मी चलते बने.
ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव
घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा ऑटो से युवक को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. पुलिसिया पिटाई से युवक के मौत होने की खबर आग की तरह फैल गई. जिससे स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे. लोगों ने शव के साथ पुलिस थाने का घेराव कर पथराव शुरू कर दिया. स्थिति को बेकाबू होता देख पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभाला व एक के बाद एक सात राउंड फायरिंग की. पुलिस फायरिंग होते ही थाना का घेराव कर रहे लोग भाग खड़े हुए.
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी आदित्य कुमार, एएसपी मनीष कुमार, डीएसपी घूरन मंडल, सिटी एसपी राकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस के आलाधिकारी पहुच गये. जिसके बाद मामले को शांत कराया गया.