बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मैगरा से दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल - Magra police station

इमामगंज एसडीपीओ अजित कुमार के अनुसार, महिला ने आरोप लगाया था कि गुरुवार की रात उसके साथ दो लोगों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

gaya
gaya

By

Published : Mar 8, 2021, 6:36 AM IST

गया (इमामगंज): जिले में आपराधिक घटनाएंबढ़ गई है. पुलिस इन पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला मैगरा थाना का है. यहां पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए रविवार के दिन दुष्कर्म के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.

मैगरा थाना में एफआईआर दर्ज
इमामगंज एसडीपीओ अजित कुमार ने बताया कि एक महिला के फर्द बयान पर शनिवार के दिन मैगरा थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है. महिला ने कसियाडीह निवासी बैधनाथ भुइयां और नागहरी निवासी जनक यादव उर्फ झनक यादव पर बलपूर्वक दुष्कर्म करने का आरोप लागया है.

गमछा और चप्पल पुलिस ने किया बरामद
एसडीपीओ ने बताया कि महिला ने फर्द बयान में कहा कि दोनों आरोपियों ने गुरुवार की रात उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. उन्होंने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि घटनास्थल से आरोपियों का गमछा और चप्पल पुलिस ने बरामद किया है.

ये भी पढ़ेःबेगूसराय में मुस्लिम लड़की ने हिन्दू लड़के से रचाई शादी, बोली- 'प्यार का कोई मजहब नहीं'

घर से किया गया आरोपियों को गिरफ्तार
अजित कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेशी के लिए भेज दिया गया है. वहीं मैगरा थाना अध्यक्ष ने बताया कि दिनों आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details