गया:नक्सली संगठन के नाम पर लेवी वसूलने वाले 3 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी में सीआरपीएफ, कोबरा, एसटीएफ और जिला पुलिस के जवान शामिल थे. पुलिस ने विभिन्न जगहों से तीनों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है.
'गुप्त सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार'
मामले में एसएसपी राजीव मिश्रा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि नक्सली संगठन के नाम पर ठेकेदारों से लेवी वसूलने के मामले में एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी जिले के छकरबंधा थाना क्षेत्र के मोहलिया गांव का रहने वाला है. जिसका नाम विकास कुमार है. वह नक्सली संगठन के नाम पर गया शहर में एक ठेकेदार से लेवी वसूलने आया था.
पुलिस को गुप्त सूचना मिलने के बाद एसटीएफ और स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से रामपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पुलिस ने अपराधी के पास से एक लाख 98 हजार रुपए भी बरामद किए हैं.
'मुख्य सरगना को भेजा जा चुका है जेल'
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि एक अन्य मामले में गुप्त सूचना के आधार पर रंगदारी और लूटपाट के मामले में दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस सीआरपीएफ, कोबरा जवानों के साथ संयुक्त रूप से इमामगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और कोठी थाना अंतर्गत विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गई थी. छापेमारी में दो अपराधी अवधेश यादव और राजेश यादव को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. एसएसपी ने बताया कि अपराधियों के पास से दो देशी राइफल, दो जिंदा गोली, तीन मोबाइल, एक जोड़ा बूट, और 50 लीटर महुआ शराब भी बरामद हुआ है.
लेवी वसूलने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार गिरोह के मुख्य सरगना अमरजीत यादव को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. गैंग के सदस्यों का मुख्य कार्य ठेकेदारों से रंगदारी वसूलना और लूटपाट करना है. फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.