बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: पेट्रोल पंप लूटकांड का खुलासा, नकद के साथ 1 अपराधी गिरफ्तार

2 दिसंबर को डोभी-गया मुख्य मार्ग के पास हिंदुस्तान पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से लगभग 1 लाख रुपये की लूट हुई थी. डोभी थाना और मगध मेडिकल थाना ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पांच दिनों में इस घटना का खुलासा कर लिया.

1 अपराधी गिरफ्तार
1 अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Dec 7, 2019, 11:34 PM IST

Updated : Dec 7, 2019, 11:44 PM IST

गया:जिले केडोभी-गया मुख्य मार्ग के पास स्थित हिंदुस्तान पेट्रोल पंप पर हुए लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. शेरघाटी अनुमंडल के पुलिस अधिकारी रवीश कुमार ने बताया कि इस मामले में मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के औरा गांव निवासी उपेन्द्र यादव के पुत्र कपिल यादव को गिरफ्तार किया गया है.

लूटी गई रकम और सामान

चोरी का सामान हुआ बरामद
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पेट्रोल पंप से लूटी गई रकम 26 हजार रुपये, एक मोबाइल फोन और एक बाइक भी बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि कपिल यादव ने घटना में संलिप्तता को स्वीकार किया है, वहीं अन्य 4 अपराधियों के नामों का भी खुलासा किया. गिरफ्तार दिलीप यादव की निशानदेही पर अन्य 4 सहयोगी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है. घटना में शामिल अन्य 4 अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

लूटी गई रकम के साथ 1 अपराधी को किया गिरफ्तार

2 दिसंबर को हुई थी लूट
दरअसल 2 दिसंबर को डोभी-गया मुख्य मार्ग के पास हिंदुस्तान पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से लगभग 1 लाख रुपये की लूट हुई थी. डोभी थाना और मगध मेडिकल थाना ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पांच दिनों में इस घटना का खुलासा कर लिया.

Last Updated : Dec 7, 2019, 11:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details