बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के फिराक में था नक्सली, 10 साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे - ईटीवी भारत

पंचायत चुनाव को लेकर की गई कार्रवाई में गया पुलिस ने 2011 से फरार चल रहे एक नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. जो चुनाव के दौरान बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था. पढ़ें पूरी खबर....

नकस्ली
नकस्ली

By

Published : Oct 18, 2021, 7:37 PM IST

गया: गुरुआ थाना (Gurua police Station) क्षेत्र से पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली विनय यादव (Naxali Vinay Yadav) साल 2011 से फरार चल रहा था. इसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. पुलिस उससे आगे की पूछताछ में लगी है.

ये भी पढ़ेंःबिहार में 14 गुना कम हुआ नक्सलियों का प्रभाव, सरदारों की गिरफ्तारी का हुआ बड़ा असर

इस संबंध में शेरघाटी अनुमंडल डीएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि एसपी आदित्य कुमार के निर्देश पर गुरुआ थाना क्षेत्र में कार्रवाई की गई. इस दौरान ग्राम खैरी मोड़ के पास से दो मोबाइल फोन के साथ नक्सली विनय यादव को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली विनय यादव ने नक्सलियों के कोर कमिटी के सदस्यों से संपर्क रहने की बात स्वीकार की है.

डीएसपी प्रवेंद्र भारती ने कहा कि गुरुआ क्षेत्र में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर अपने पसंद के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कराने को लेकर मतदाताओं को डराया धमकाया जा रहा था. उसके ऊपर गया जिले के कोंच थाना में भी नक्सली कांड दर्ज है. यह 2011 से फरार चल रहा था. इसके ऊपर कई नक्सली वारदात में शामिल होने के मामले दर्ज हैं. पूछताछ के बाद इसे जेल भेज दिया जाएगा.

बता दें कि पंचायत चुनाव को लेकर सभी जिलों में पुलिस महकमा अलर्ट पर है और अपराधियों को गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है. नक्सली विनय यादव 10 साल से फरार चल रहा था. अब वो पंचायत चुनाव के दौरान किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. जिसे गुरुआ थाना क्षेत्र की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

उधर, एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने सोमवार को ईटीवी भारत से बातचीत में जानकारी दी है कि नक्सल हिंसा में पिछले 2 वर्षों के दौरान किसी भी जवान की मौत नहीं हुई है. जबकि साल 2016 में 13 जवान नक्सली हमले में शहीद हुए थे. वहीं साल 2021 में अब तक एक भी जवान नक्सली हमले में शहीद नहीं हुआ है. बिहार में नक्सली हिंसा में पिछले साल की तुलना में काफी गिरावट आई है. जो बिहार के लिए अच्छी खबर है.

यह भी पढ़ें-आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को ITI में मिलेगा प्रशिक्षण, ट्रेनिंग में मिलेंगे 6 हजार रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details