बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रेमिका से मिलने दारू लेकर पहुंचा था प्रेमी, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार - Lover couple caught with bottle of wine

गया जिले के गुरारू में पुलिस ने शराब की बोतल के साथ प्रेमी युगल को पकड़ा और जेल भेज दिया. प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था और साथ में शराब की बोतल भी लाया था. ऐसा करना उसे काफी महंगा पड़ गया.

गया
गया

By

Published : Feb 7, 2021, 3:54 PM IST

गया:जिले के गुरारू थाना क्षेत्र के बहबलपुर ग्राम में प्रेमिका के घर पीताम्बर बिगहा निवासी प्रेमी विकास कुमार उससे मिलने पहुंचा था. इस दौरान विकास अपने साथ एक शराब की बोतल लेकर आया था. शराब लाये जाने की बात की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना गुरारू थाना पुलिस को दे दी.

ये भी पढ़ें-गया: बाइक की डिक्की तोड़कर 6 लाख रुपये ले उड़े चोर, समाहरणालय परिसर में दिया घटना को अंजाम

प्रेमी जोड़े से पूछताछ में जुटी पुलिस
सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने युवती के घर से विकास और उसकी प्रेमिका को शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस प्रेमी युगल से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवक विकास ने बताया कि दोनों अच्छे दोस्त हैं.

ये भी पढ़ें-गया: कुएं में तैरता मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

मद्य निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई
वहीं, स्थानीय लोगों ने दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलने की बात कही है. परिजनों के घर पर नहीं रहने पर अक्सर युवती युवक को अपने घर पर बुलाती है. पुलिस मद्य निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details