गया: जिले में हुए सैप जवान की हत्या का खुलासा हो गया है. पुलिस ने इस मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी राजेश बसखोर को पुलिस ने बक्सु बिगहा के गांव से पकड़ा. जबकि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
गया: सैप जवान का हत्यारा गिरफ्तार, अपराधी ने कबूला गुनाह - CRIMINAL
पुलिस को पीछा करते देख अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें मुफस्सिल थाना के एक सैप जवान को गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
अपराधी ने कबूला गुनाह- पुलिस
इस संबंध में सिटी एसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी राजेश बसखोर ने पुलिस के समक्ष अपनी संलिप्ता स्वीकार की है. राजेश ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. जिस वक्त घटना घटी उस वक्त वह नशे में था. उसने कहा कि जब पुलिस ने उसका पीछा किया, तभी उसने गोली चलाई. जिसमें एक जवान की मौत हो गई.
क्या है मामला?
बता दें कि 4 जुलाई को विष्णुपद पुलिस ने वाहन चेकिंग के लिए पोस्ट लगाई थी. इस दौरान बाइक सवार को रोकने पर वो पुलिस को देख भागने लगे. पुलिस को पीछा करते देख अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें मुफस्सिल थाना के एक सैप जवान को गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद से पुलिस अपराधियों की कई दिनों से छानबीन कर रही थी.