बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में दो बड़े लूटकांड का लाइनर गिरफ्तार, कबूले सारे जुर्म - bihar police

जिला पुलिस ने छापेमारी करते हुए दो बड़े लूट कांड में शामिल अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर

गया पुलिस
गया पुलिस

By

Published : Dec 13, 2020, 11:02 PM IST

भागलपुर : जिला के पंचानपुर ओपी पुलिस ने लूटकांड मामले में लाइनर का काम करने वाले अपराधी को रविवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गये अपराधियों के खिलाफ पंचानपुर ओपी और चंदौती थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज है.

पंचानपुर ओपी अध्यक्ष विभूति भूषण ने बताया कि सूत्रों की मदद से फतेहपुर स्थित पेट्रोल पंप के समीप से अपराधी मुकेश कुमार उर्फ टेनिया को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर रही है. सभी ने लूट के मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

गिरफ्तार लाइनर
  • मुकेश पर पंचानपुर ओपी क्षेत्र के पंचानपुर बाजार स्थित व्यवसायी रजनी वर्मा के जेवर दुकान से हुए लूट पाट व चंदौती थानाक्षेत्र में संचालित सीएसपी संचालक से हुए लूटपाट में शामिल होने का आरोप है.

पंचानपुर बाजार में हुई थी लूटपाट
25 जनवरी को अपराधियों ने पंचानपुर बाजार में व्यवसायी से हथियार के बल पर लूट की थी. उक्त कांड में मुकेश ने लाइनर का काम किया था, जिसके बाद पुलिस ने कांड संख्या 27/20 दर्ज कर अपराधियों पर भादवि की धारा 395 लगायी थी.

चंदौती में हुए सीएसपी से लूट मामले में शामिल था मुकेश
चंदौती थाना में वर्ष 2020 के शुरुआती माह में सीएसपी संचालक को गोली मार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने कांड संख्या 02/20 दर्ज कर अपराधियों पर भादवि की धारा 394 लगायी थी. इस मामले में भी मुकेश की संलिप्तता थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details