भागलपुर : जिला के पंचानपुर ओपी पुलिस ने लूटकांड मामले में लाइनर का काम करने वाले अपराधी को रविवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गये अपराधियों के खिलाफ पंचानपुर ओपी और चंदौती थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज है.
पंचानपुर ओपी अध्यक्ष विभूति भूषण ने बताया कि सूत्रों की मदद से फतेहपुर स्थित पेट्रोल पंप के समीप से अपराधी मुकेश कुमार उर्फ टेनिया को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर रही है. सभी ने लूट के मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
- मुकेश पर पंचानपुर ओपी क्षेत्र के पंचानपुर बाजार स्थित व्यवसायी रजनी वर्मा के जेवर दुकान से हुए लूट पाट व चंदौती थानाक्षेत्र में संचालित सीएसपी संचालक से हुए लूटपाट में शामिल होने का आरोप है.