बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya Crime: प्रेम प्रसंग में पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर करवाई थी पति की हत्या, पुलिस ने तीन मामलों में 6 अपराधियों को किया गिरफ्तार - 6 Criminals in Three Cases in Gaya

गया में प्रेम प्रसंग में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवाई थी. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया. कुल तीन मामलों में 6 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

गया में 6 अपराधी गिरफ्तार
गया में 6 अपराधी गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 28, 2023, 1:31 PM IST

गया: बिहार के गया में तीन अलग मामलों में 6 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. बीते 26 सितंबर को एक युवक की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है. अवैध प्रेम प्रसंग में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की कहानी रची थी. इसके बाद कई लोगों ने इसका हिस्सा बनकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस ने चार की गिरफ्तारी कर ली है. मुख्य शूटर अभी भी फरार है.

पढ़ें:Gaya Crime : गया में शख्स की हत्या, सड़क पर खून के धब्बे, आहर में मिली लाश

गया में पत्नी ने कराई पति की हत्या: बताया जाता है कि बीते 26 सितंबर को फतेहपुर थाना अंतर्गत तरमा ढाढर नदी के किनारे से एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया था. युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी. इस मामले को लेकर एसडीपीओ वजीरगंज सतीश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. विशेष टीम ने हत्या की वारदात के मामले का अनुसंधान शुरू किया और सीसीटीवी व कॉल डिटेल को खंंगाला तो मामले के चौंकाने वाले पहलू सामने आए.

प्रेम प्रसंग में की गई हत्या: पुलिस के अनुसार अनुसंधान में सामने आया कि यह मामला अवैध प्रेम प्रसंग का है. इसके बाद मामले में एक शख्स मोहम्मद परवेज को हिरासत में लिया गया. पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि मृतक हामिद हुसैन की पत्नी के साथ उसका अफेयर चल रहा था और बीच में उसका पति हामिद आ रहा था. उसे रास्ते से हटाने के लिए हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया.

घटना 4 अपराधी गिरफ्तार: इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिग लड़कियों को भी निरुद्ध किया है. वहीं गोली मारकर हत्या करने वाला मुख्य शूटर पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाया है. जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. इस संबंध में प्रभारी एसएसपी हिमांशु के अनुसार प्रेम प्रसंग में इस हत्या को अंजाम दिया गया है. 4 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. मुख्य शूटर की तलाश जारी है.

"मृतक हामिद हुसैन बेलागंज थाना क्षेत्र निवासी की पत्नी का मोहम्मद परवेज नाम के शख्स के साथ अफेयर चल रहा था. इसी अफेयर को लेकर कई लोगों के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. चार की गिरफ्तारी की गई है. एक अपराधी पकड़ से बाहर है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी."-हिमांशु, प्रभारी एसएसपी गया

देसी कट्टे के साथ पकड़ाया बालू व शराब माफिया: वहीं गुरारू थाना क्षेत्र के डीहा गांव के पास से पुलिस की टीम ने शराब- बालू के माफिया को गिरफ्तार किया है. यह हथियार रखकर अपने अवैध धंधे को संचालित कर रहा था. पुलिस की कार्रवाई में अनिल कुमार गुरारू थाना क्षेत्र निवासी की गिरफ्तारी की गई है. 40 लीटर देसी शराब मौके से बरामद की गई. वहीं इसके ठिकाने से एक देसी कट्टा भी बरामद हुआ है.

फाइनेंस कर्मी से लूट करने वाला गिरफ्तार: इधर फतेहपुर थाना क्षेत्र में बीते 25 सितंबर को फाइनेंस कंपनी क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड के कर्मचारी से 90 हजार और टैब की लूट करने के मामले का भी खुलासा कर लिया गया है. इस मामले में संदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.

तीन मामलों में छह की हुई है गिरफ्तारी: इस संबंध में प्रभारी एसएसपी हिमांशु ने बताया कि तीन विभिन्न कांडों में छह की गिरफ्तारी की गई है. फतेहपुर थाना क्षेत्र में बेलागंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हामिद हुसैन की हत्या की गई थी. इस मामले में मृतक की पत्नी के अलावा मोहम्मद परवेज को गिरफ्तार किया गया है. वहीं दो नाबालिक लड़कियों को भी निरुद्ध किया गया है. इसी तरह गुरारू थाना क्षेत्र से एक देसी कट्टे के साथ बालू व शराब माफिया और फतेहपुर थाना क्षेत्र में लूट की घटना करने वाले अपराधी की भी गिरफ्तारी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details