गया: वाहन चोरी मामले में बेलागंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शिवरामपुर गांव में छापामारी कर 3 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने चोरी की एक ऑटो और एक बाइक को भी बरामद किया है.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी
थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि बेलागंज और आसपास के क्षेत्रों में लगातार मिल रही वाहन चोरी की सूचना के बाद बेलागंज पुलिस उक्त मामले पर गंभीर थी. उसी दौरान बीते गुरूवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर थानाक्षेत्र के शिवरामपुर गांव में छापेमारी कर चोरी का एक ऑटो और एक बाइक बरामद किया गया है. छापामारी के दौरान शिवरामपुर गांव से 2 वाहन चोरों को भी मौके पर गिरफ्तार किया गया.