बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इमामगंज: मारपीट के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार - अपराधियों को भेजा गया जेल

बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन किसी न किसी विवाद को लेकर हत्या और मारपीट की घटनायें होती रहती है. वहीं, पुलिस की ओर से लगातार अपराधियों पर नकेल कसने की कोशिश की जा रही है.

gaya
गया

By

Published : Nov 10, 2020, 4:25 PM IST

गया(इमामगंज):जिले के इमामगंज थाने की पुलिस ने मारपीट के मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. पुलिस के मुताबिक यह दोनों आरोपी मारपीट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे.

काफी दिनों से थे फरार
इमामगंज थाना स्थितकरचोई गांव के रहने वाले महेंद्र पासवान और बाबूलाल पासवान को पूर्व में हुए मारपीट के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि करचोई गांव के निवासी गिरफ्तार दोनों आरोपी पूर्व में हुए मारपीट के आरोपी हैं जो काफी दिनों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे. वहीं, सोमवार को उन्हे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

पूरा मामला

  • मारपीट के मामले के दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
  • पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की
  • मारपीट की घटना को अंजाम देकर कई दिनों से थे फरार
  • आरोपी की पहचान महेंद्र और बाबूलाल पासवान के रूप में हुई
  • करचोई गांव के निवासी बताये जा रहे गिरफ्तार आरोपी
  • थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने की मामले की पुष्टि

ABOUT THE AUTHOR

...view details