गया:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर जिला के टिकारी विधानसभा में सीआरपीएफ के जवानों ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया. इस दौरान अनुमण्डल पुलिस कार्यालय द्वारा 41 लोगों के खिलाफ क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई कर चुनाव के दिन निर्वाचन क्षेत्र से बाहर रहने का आदेश दिया गया है.
क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर टिकारी के नारायण बिगहा, झिलमिल, सिमुआरा, जमुआरा और चिरैली गांव में बीडीओ वेद प्रकाश के साथ स्थानीय पुलिस के जवान समेत सीआरपीएफ के जवान शामिल थे. पदाधिकारियों ने सभी गांव में स्थित मतदान केंद्र के पास की भौगिलिक स्थिति का जायजा लिया. फ्लैग मार्च में टिकारी थानाध्यक्ष रामलखन पंडित, बीडीओ वेद प्रकाश सहित कई जवान शामिल थे.
अनुमण्डल के 41 लोगों पर लगाया गया सीसीए-3
विधानसभा चुनाव में अनुमण्डल के पांच थाना और दो ओपी के कुल 41 आपराधिक छवि के लोगों के खिलाफ क्राइम कंट्रोल एक्ट-3 के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस के अनुसार टिकारी थाना क्षेत्र के कुल 13 लोग, कोंच थानाक्षेत्र के 3 लोग, अलीपुर थानाक्षेत्र के 4 लोग, आंती थानाक्षेत्र के 3 लोग, परैया थाना क्षेत्र के 11 लोग और पंचानपुर ओपी के 7 लोगों के खिलाफ सीसीए-3 के तहत कार्रवाई की गई है. अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी ने इन लोगों पर कार्रवाई कर स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा कि मतदान की तिथि को ये लोग अपने अपने निर्वाचन क्षेत्र से बाहर रहेंगे.
सीसीए-3 के तहत कार्रवाई
बता दें कि विभिन्न थाना क्षेत्र के वैसे अपराधी जिनके द्वारा कानून को अपने हाथ में लेकर अपराध की घटना को अंजाम दिया जाता है. उसके विरूद्ध अपराध नियंत्रण अधिनियम की धारा-3 (सीसीए-3) का प्रस्ताव भेजकर कार्रवाई करने की अनुशंसा थानाध्यक्ष द्वारा की जाती है. अनुशंसा के आधार पर डीएसपी द्वारा कार्रवाई की गई है.