बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया से PLFI का हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, जयराम यादव 6 सालों से था फरार - हार्डकोर नक्सली जयराम यादव

गया से पीएलएफआई का हार्डकोर नक्सली जयराम यादव गिरफ्तार कर लिया (PLFI hardcore Naxalite arrested from Gaya )गया है. सुरक्षा बलों को इसकी लंबे अरसे से तलाश थी. एसएसबी 29वीं वाहिनी की टीम ने नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पढ़ें पूरी खबर..

गया से पीएलएफआई का हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
गया से पीएलएफआई का हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Nov 19, 2022, 1:32 PM IST

Updated : Nov 19, 2022, 1:49 PM IST

गया:बिहार के गया में पीएलएफआई का हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार किया (PLFI hardcore Naxalite arrested in Gaya) गया है. एसएसबी ने कार्रवाई करते हुए 6 सालों से फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली जयराम यादव को गिरफ्तार किया है. सके खिलाफ निर्माण कार्य में लगी पोकलेन मशीन को जलाने समेत कई मामले दर्ज हैं. सुरक्षाबलों को लंबे अरसे से जयराम यादव की तलाश थी. जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र से नक्सली की गिरफ्तारी की गई.

ये भी पढ़ेंः गया में नक्सली मिथिलेश मेहता गिरफ्तार, SSP ने कहा- 'कई कांडों में थी आरोपी की तलाश'

एसएसबी 29वीं वाहिनी की टीम ने किया गिरफ्तारः एसएसबी 29वीं वाहिनी की टीम ने हार्डकोर नक्सली जयराम यादव को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गुप्त सूचना के आधार पर नक्सली की घेराबंदी की गई थी. इस संबंध में 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट एचके गुप्ता ने बताया कि एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट रामवीर कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा बलों की एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने शेरघाटी थाना इलाके के एक एरिया में घेराबंदी की. इस दौरान वर्षों से वांछित नक्सली जयराम यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह संगठन में हार्डकोर नक्सली के रूप में सक्रिय रहा है.

2016 से चल रहा था फरारःकमांडेंट एचके गुप्ता ने बताया कि इस नक्सली पर गया के परैया में 3 मई 2016 को पोकलेन मशीन जलाने का मामला दर्ज किया गया था. लेवी की डिमांड पूरी नहीं किए जाने पर इस तरह की घटना पीएलएफआई के नक्सलियों के द्वारा की गई थी. निर्माण कार्य में लगी पोकलेन मशीन को जलाने और लेवी मांगने के मामले को लेकर कांड अंकित था. नक्सली जयराम यादव छह सालों से वांछित था. इसकी गिरफ्तारी सुरक्षा बलों के लिए बड़ी उपलब्धि है.

बीते दशकों में पीएलएफआई ने मचाया है काफी कहरः जानकारी हो कि बीते दशकों में पीएलएफआई नक्सली संगठन ने काफी कहर मचाया है. इस नक्सली संगठन ने गया के विभिन्न इलाकों में सैकड़ों घटनाओं को अंजाम दिया है. अब सुरक्षा बलों ने पीएलएफआई नक्सली संगठन के खिलाफ अभियान चलाकर नकेल कसा है. इस संगठन के काफी कम हार्डकोर नक्सली ही सक्रिय रह गए हैं.

"एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट रामवीर कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा बलों की एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने शेरघाटी थाना इलाके के एक एरिया में घेराबंदी की. इस दौरान वर्षों से वांछित नक्सली जयराम यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है"-एचके गुप्ता, कमांडेंट, एसएसबी 29वीं वाहिनी

Last Updated : Nov 19, 2022, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details