गया : बिहार के गया में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2023 का गुरुवार को दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया. बिहार सरकार के राजस्व मंत्री आलोक मेहता के द्वारा पितृपक्ष मेला महासंगम 2023 का शुभारंभ किया गया. मंत्री ने कहा कि गया जी मोक्ष भूमि है. यह विश्व का अतुलनीय धाम है. पितृपक्ष मेला विश्व प्रसिद्ध है, ऐसे में यहां पितृपक्ष मेले को लेकर इसकी पूरी मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव खुद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें - Pitru Paksha 2023: रूस-यूक्रेन युद्ध में मारे गए लोगों का गया में होगा पिंडदान, विदेशी निभाएंगे सदियों पुरानी परंपरा
पितृपक्ष मेला 2023 का हुआ उद्घाटन : गुरुवार को गया में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेल महासंगम 2023 का उद्घाटन राजस्व मंत्री आलोक मेहता के द्वारा किया गया. इस मौके पर कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, सांसद विजय मांझी, नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार, एमएलसी जीवन कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी, उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव मौजूद थे.
कार्यक्रम में मौजूद अतिथीगण. 'यह अपने आप में अद्भुत मेला है' :मौके पर अपने संबोधन में मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि गया मोक्ष भूमि है. यह विश्व का अतुलनीय धाम है. गया जी ऐसी धरती है, जहां पितरों को मोक्ष दिलाने के लिए देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी तीर्थयात्री गया जी को पहुंचते हैं. कहा कि सरकार प्रशासन के द्वारा पिंडदानियों की हर सुविधा का ख्याल रखते हुए सभी तरह की व्यवस्था की गई है. राजस्व मंत्री में इसे अद्भुत मेला भी कहा.
''यह धार्मिक स्थल विश्वास और आस्था का यह अद्भुत संगम है. हिंदू धर्म में विश्वास है कि उनके पूर्वज जो दूसरे लोक को सिधार गए हैं, उन्हें स्वर्ग मिले और इसी कामना को लेकर हर साल लाखों लाख की संख्या में तीर्थयात्री गया जी आकर पितरों के निमित्त पिंडदान करते हैं.''- आलोक मेहता, राजस्व मंत्री
गर्व से सीना चौड़ा हो जाता है- कृषि मंत्री :कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने अपने संबोधन में कहा कि हमें तब गर्व होता है, जब कोई हमसे पता पूछता है और हम कहते हैं कि गया जी के रहने वाले हैं, तो सामने वाला व्यक्ति अवाक रह जाता है. सामने वाला कहता है कि आप वहां से हैं जहां मोक्ष की कामना को लेकर देश और विदेश से तीर्थ यात्री जाते हैं. ऐसे शब्द सुनकर हमारा सीना चौड़ा हो जाता है.
''पितृपक्ष मेले को लेकर तमाम तैयारियां दिख रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पूरे पितृपक्ष मेले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पिंडदानियों को कोई असुविधा ना हो इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है.''- कुमार सर्वजीत, कृषि मंत्री