गया: बिहार सनातन धर्मावलंबियों के लिए विख्यात गयाजी में इन दोनों पितृपक्ष मेला चल रहा है. देश के विभिन्न राज्यों और विदेशों से आए तीर्थयात्री अपने पितरों की आत्मा की मोक्ष की कामना को लेकर पहुंच रहे हैं. पितृपक्ष मेला के दूसरे दिन मोक्षदानी फल्गु नदी व देवघाट पर पिंडदान किया. तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. तीर्थयात्रियों को कहीं कोई समस्या ना हो, इसके लिए स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा जगह-जगह शिविर लगाए गए हैं. पुलिस बल की तैनाती की गई है.
यह भी पढ़ेंःPitru Paksha 2023 : गयाजी में दूसरे दिन से फल्गु तट पर खीर से श्राद्ध की शुरुआत, 17 दिनों तक चलेगा पितृ पक्ष
फल्गु नदी और देवघाट पर पिंडदानःपंडा पुरुषोत्तम कुमार मिश्रा बताते हैं कि पितृपक्ष मेला के दूसरे दिन फल्गु नदी और देवघाट पर पिंडदान करने का प्रावधान है. यहां पिंडदान करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. जिस तरह से गंगा नदी पवित्र मानी जाती है. इस तरह से फल्गु नदी भी पवित्र मानी जाती है. फल्गु नदी को मोक्षदायिनी भी कहा जाता है. पितृपक्ष में फल्गु नदी के जल से तर्पण करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. पूरे देश दुनिया से आए तीर्थ यात्री गया जी पहुंच रहे हैं और पितरों की आत्मा की शांति को लेकर पिंडदान कर रहे हैं.