गया : बिहार के गया में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां पर अनियंत्रित होकर पिकअप ने खड़े हाईवा में टक्कर मार दी. इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई. वहीं आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए हैं. घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. देर शाम गया-रजौली मार्ग पर परोरिया बिग सिटी के पास यह घटना घटित हुई है.
गया सड़क हादसे में मजदूर की मौत :बताया जाता है कि पिकअप वैन में मजदूरों को बैठाया गया था. मजदूरों को लेकर पिकअप से ले जाया जा रहा था. इस बीच खड़े हाईवा में पिकअप ने टक्कर मार दी. इस हादसे में पिकअप पर सवार एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं, आधा दर्जन के करीब मजदूर घायल बताए जाते हैं.
फतेहपुर थाना क्षेत्र से मजदूरों को लेकर निकला था पिकअप :जानकारी के अनुसार, फतेहपुर थाना क्षेत्र से पिकअप मजदूरों को लेकर निकला था. इस बीच मुफस्सिल थाना क्षेत्र में इस तरह की घटना हुई. मृतक फतेहपुर थाना क्षेत्र के खेदरपुरा गांव का रहने वाला बताया जाता है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल :मृतक की पहचान मुनेश्वर मांझी पिता सुखलाली मांझी के रूप में की गई है, जो फतेहपुर थाना के खदेरपुरा गांव का रहने वाला था. वहीं, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है. घायल मजदूरों के परिजन भी मौके पर पहुंचे थे और अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ था. वहीं, इस घटना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.