सेना में भर्ती के लिए दौड़ गया: बिहार के गया में अग्निपथ योजनाके तहत सेना में बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले दिन ही अभ्यर्थियों में सेवा में जाने का जज्बा दिखा. पहले दिन लखीसराय, नवादा और जहानाबाद के करीब 700 अभ्यर्थियों ने इसमें हिस्सा लिया. फिजिकल टेस्ट के तहत अभ्यर्थियों ने जहां दौड़ लगाई. वहीं लॉन्ग जंप समेत अन्य टेस्ट में भी शामिल हुए. 30 अगस्त से शुरू होकर यह आगामी 5 सितंबर तक चलेगी. गया के बोधगया में स्थित बीएनपी ग्राउंड में यह आयोजित किया गया है.
ये भी पढ़ें:Agniveer Scheme : अग्निपथ योजना - बढ़ सकती है भर्ती की अधिकतम उम्र सीमा, 50 फीसदी हो सकते हैं स्थायी
अप्रैल माह में दी थी परीक्षा:अप्रैल महीने में अभ्यर्थियों ने अग्निवीर को लेकर परीक्षा दी थी. इसके बाद शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों की सेकंड फेज में फिजिकल टेस्ट लिया जा रहा है. फिजिकल टेस्ट के पहले दिन नवादा, जहानाबाद, लखीसराय जिला के 700 अभ्यर्थी शामिल हुए.
11 जिलों के लिए सेना भर्ती रैली 5 सितंबर तक:क्षेत्रीय भर्ती मुख्यालय (बिहार एवं झारखंड) के तत्वावधान में अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती कार्यालय गया के द्वारा आगामी 30 अगस्त 2023 से 05 सितंबर 2023 तक बहाली का आयोजन किया गया है. बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 3 बोधगया में सेना बहाली आयोजित रहेगी. जानकारी के अनुसार बिहार के 11 जिलों औरंगाबाद, गया, जमुई, जहानाबाद, लखीसराय, नालंदा, नवादा, अरवल, कैमूर, रोहतास, एवं शेखपुरा के शार्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए यह सेना भर्ती आयोजन किया गया है.
भर्ती का शेडयूल जानें: अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी के लिए 30 अगस्त को लखीसराय, नवादा और जहानाबाद, 31 अगस्त को रोहतास, जमुई और नालंदा, 1 सितंबर को औरंगाबाद, शेखपुरा और कैमूर और 2 सितंबर को गया और अरवल के अभ्यर्थी होंगे शामिल.
3 से क्लर्क या स्टोर कीपर टेक्निकल श्रेणी की बहाली: वहीं, अग्निवीर क्लर्क और स्टोर कीपर की टेक्निकल श्रेणी की बहाली 3 सितंबर से होगी. 3 सितंबर को लखीसराय, नवादा, अरवल, औरंगाबाद, जमुई, जहानाबाद, कैमूर भभुआ, शेखपुरा, गया, रोहतास एवं नालंदा जिले के अभ्यर्थी शामिल होंगे. वहीं, अग्निवीर टेक्निकल श्रेणी के लिए 4 सितंबर को लखीसराय, नवादा, अरवल, औरंगाबाद, जमुई, जहानाबाद, कैमूर भबुआ, शेखपुरा, गया, रोहतास एवं नालंदा के अभयर्थी होंगे. इसी प्रकार अग्निवीर ट्रेड्समैन श्रेणी के लिए 5 सितंबर को लखीसराय, नवादा, अरवल, औरंगाबाद, जमुई, जेहानाबाद, कैमूर, शेखपुरा, गया, रोहतास और नालंदा के अभ्यर्थी भाग लेंगे.