गया:बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय के 59वें स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल फागू चौहान ने शिरकत की. उनके साथ उनके अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मल्होत्रा और बिहार सरकार कृषि मंत्री प्रेम कुमार भी मगध विवि पहुंचे. विवि कुलपति ने गर्मजोशी के साथ राज्यपाल का स्वागत किया.
विवि फाउंडेशन डे के मौके पर राज्यपाल फागू चौहान ने पौधारोपण किया. उसके बाद राज्यपाल ने जिमखाना की नींव रखी. इस मौके पर कॉलेज ध्वाजारोहण और कुल गीत का आयोजन भी किया गया. वहीं, राज्यपाल ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का उद्घाटन किया.
मगध विवि पहुंचे राज्यपाल फागू चौहान क्या बोले राज्यपाल
राज्यपाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि बोधगया भगवान बुद्ध की ज्ञान भूमि है. यह शांति और भाईचारे का संदेश देने वाला स्थान है. यहां मगध विश्वविद्यालय का होना सबसे बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि दूर-दूर से छात्र यहां पढ़ने आते हैं. वहीं, मगध विवि के बारे में बताते हुए राज्यपाल ने कहा कि एक मार्च 1962 को भारत के पूर्व उप राष्ट्रपति डॉ. सर्वेपल्लि राधाकृष्णन ने इसका उद्घाटन किया था.
मंच पर मौजूद राज्यपाल फागू चौहान 'अनुशासन और शिक्षा से ही जीवन सफल होता है'
राज्यपाल ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय के कुलापति कहना चाहता हूं कि परीक्षा ससमय आयोजित हो. छात्रों को उनका परीक्षाफल भी समय से वितरित किया जाए. उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन और शिक्षा से ही जीवन सफल होता है. इस लिए इसे जिंदगी का मूल मंत्र बनाए.