बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना काल में वफादारी की तस्वीर, मालकिन के शवदाह वाले स्थल पर 4 दिनों तक भूखा-प्यासा बैठा रहा कुत्ता - Picture of loyalty in gaya

शेरघाटी में एक कुत्ता अपनी मालकिन से अंत्येष्टि वाले स्थान पर पिछले 4 दिनों से बैठा हुआ था. उसकी वफादारी की तस्वीर काफी वायरल हो रही है.

pet dog sit four days at graveyard after death of owner in gaya
pet dog sit four days at graveyard after death of owner in gaya

By

Published : May 7, 2021, 4:13 PM IST

गया:कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के बाद जहां परिजन उसके शव को लवारिश छोड़कर भाग जाते हैं. वहीं, जिले में एक कुत्ते की वफादारीकी तस्वीर सामने आई है. ये फोटो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल फोटो में दिख रहा है कि एक कुत्ता शमशान घाट में अंत्येष्टि वाले स्थान पर बैठा हुआ है.

ये भी पढ़ें- कुत्ते ने पेश की वफादारी की मिसाल, मालिक के लिए दे दी जान

बताया जा रहा है कि ये कुत्ता अपना मालकिन के निधन के गम में दाह संस्कार वाले स्थल पर पिछले 4 दिनों से बैठा हुआ था. वो बिना कुछ खाए-पिए सिर्फ गम में बैठा हुआ था. स्थानीय लोग जब उसे खाने के लिए दे कर आते हैं तो वो कुछ खाता भी नहीं था.

हर कोई हैरत में पड़ गया
दरअसल, जिले के शेरघाटी शहर स्थित सत्संग नगर के रहने वाले भगवान ठठेरा की पत्नी की मौत, बीते 1 मई को अचानक हो गई. उनका राम मंदिर घाट पर मोरहर नदी के पास अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार में परिजनों के साथ उनका कुत्ता भी आया था. अंतिम संस्कार की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सब लोग लौट गए, लेकिन कुत्ता वहीं बैठा रहा. वो पिछले 4 दिनों से भूखा-प्यासा बैठा हुआ था. कुत्ते को इस तरह से अपने मालकिन के शवदाह वाले स्थल पर बैठा देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया.

लोगों को होने लगी चिंता
स्थानीय लोगों ने बताया कि कुत्ता अपनी मालकिन की मौत से इतना दुखी था कि अंत्येष्टि वाली जगह से हटना ही नहीं चाह रहा था. यहां तक कि कुछ लोग उसे हटाने गए तो कुत्ता उन पर गुस्से में भौंकने लगा. लेकिन आमलोग इस बात से चिंतित थे कि वह चार दिनों से भूखा-प्यासा बैठा है. कहीं उसकी जान ना चली जाए. हालांकि, पांचवें दिन दिखाई नहीं दिया.

कुत्ते से था बेहद प्यार
लोगों ने बताया कि भगवान ठठेरा की पत्नी कई सालों से इस कुत्ते को पाले हुई थी. वो कुत्ते को खाना खिलाने के बाद ही खुद खाना खाती थी. कुत्ता जब कभी भी कहीं चला जाता था तो वो उसे खोजने के लिए चली जाती थी. वो इस कुत्ते से बेहद प्यार करती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details