बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पासिंग आउट परेड के पूर्व संध्या पर मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले कैडेट्स ने दिखाया पराक्रम - officer training academy

देश के तीसरे अफसर प्रशिक्षण अकादमी में 84 प्रशिक्षित जेंटलमैन कैडेट्स भारतीय सेना में अधिकारी बन जायेंगे. इन जेंटलमैन कैडेट्स के पासिंग आउट परेड के पूर्व संध्या पर ओटीए गया में मल्टी एक्टिविटी डिस्पेल का आयोजन किया गया.

करतब दिखाते जांबाज

By

Published : Jun 8, 2019, 1:17 AM IST

गया: पासिंग आउट परेड के पूर्व संध्या पर मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में जाबांजो ने जमीन से आसमान तक अपनी जाबाजी का करतब दिखाया. इस दौरान राज्यवर्द्धन स्टेडियम तालियों की आवाज से गूंज उठा.

जेंटलमैन कैडेट्स का प्रदर्शन

84 प्रशिक्षित कैडेट्स बनेंगे अधिकारी
देश के तीसरे अफसर प्रशिक्षण अकादमी में 84 प्रशिक्षित जेंटलमैन कैडेट्स भारतीय सेना में अधिकारी बन जायेंगे. इन जेंटलमैन कैडेट्स के पासिंग आउट परेड के पूर्व संध्या पर ओटीए गया में मल्टी एक्टिविटी डिस्पेल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत जेंटलमैन कैडेट्स घुड़सवारों ने मुख्य अतिथि को स्टैंडिंग सैल्यूट देकर किया.

करतब दिखाते जांबाज

हैरतअंगेज कारनामों का अंबार
इसके अलावे ओटीए के कैडेट्स एवं अन्य दलों ने इस दौरान सैन्य शक्ति के जांबाजी के हैरतअंगेज कारनामों का भी प्रदर्शन किया. साथ ही घुड़सवारी, स्काई डाइविंग, मार्शल आर्ट्स, पैराशूट के सहारे जांबाज कैडेटों ने 4 हजार फीट से छलांग लगाकर इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details