गया : बिहार के गया में बुडको द्वारा शहरी क्षेत्र में पेयजल के लिए नई पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा (pipeline laying plan in gaya) है. किंतु शहर की लाखों की आबादी के लिए बुडको की लालफीताशाही गले की फांस बन गई है. बुडको द्वारा पाइप लाइन बिछाने की योजना का काम मार्च 2020 तक पूरा कर दिया जाना था, किंतु अक्टूबर 2022 में भी काम चल रहा है. देर का ही नतीजा है कि गया का जीबी रोड का, जो कि 3 करोड़ की लागत से सौंंदर्यीकरण और चौड़ीकरण किया गया था, उसे काट दिया गया है. स्व निधि फंड से इसका निर्माण कराया गया था.
ये भी पढ़ें - आजादी के 70 साल भी नहीं बदली गया के इस गांव की तस्वीर, आज भी बांस के बर्तन बनाकर गुजर बसर कर रहे लोग
21 अप्रैल 2022 को पूर्व डिप्टी सीएम ने किया था उद्घाटन :महज पांच माह पहले गया शहर के मुख्य मार्ग जीबी रोड के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण की योजना का काम पूरा हुआ था. इसका उद्घाटन 21 मार्च 2022 को तत्कालीन डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद के द्वारा किया गया था. किंतु अब यह सड़क बर्बाद हो गई है. चूंकि अब बुडको ने इस सड़क पर अपना बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया है, पाइप लाइन बिछाने की योजना पर काम किया जा रहा है.
3 करोड़ 7 लाख की लागत से बनी थी नई सड़क :जीबी रोड की नई सड़क 3.7 करोड़ की लागत से बनी थी. बड़े तामझाम के साथ इसका उद्घाटन किया गया था. किंतु आज इसकी दुर्दशा देखकर शहरवासी काफी रोष में हैं. खासकर पर्व के समय बुडको ने काम शुरू किया है. वर्ष 2018 से शुरू किया गया काम रुक-रुक कर किया जा रहा है, जिसके कारण यह नौबत आई कि तीन करोड़ की लागत से बनी नई सड़क को भी काटना पड़ा.
''बुडको ने मनमानी की हद कर दी है. बार-बार मनमाने अनुसार काम लगाया जाता है, जिससे लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है. एक सिरे से काम कभी नहीं किया गया. नतीजतन आज तीन करोड़ की सड़क आंखों के सामने बर्बाद हो रही है. वहीं पर्व के समय इस तरह का कारनामा किए जाने से शहरवासियों को काफी तकलीफ हो रही है. सड़क तोड़े जाने से हादसे होने लगे हैं. सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. शहर में जाम की स्थिति बन गई है.''- भानु प्रताप सिंह, स्थानीय