बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोदी सरकार के अंतिरम बजट पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया - antrim budget

लोगों का कहाना है कि यह बजट किसानों और नौकरी पेशा लोगों के लिए भले ही फायदेमंद हो लेकिन इसमें युवाओं को कुछ खास नहीं मिला.

budget

By

Published : Feb 1, 2019, 3:28 PM IST

गयाः मोदी सरकार ने अंतिरम बजट पेश किया. अंतरिम बजट को लेकर गया के समाजसेवी, वरिष्ठ पत्रकार, शिक्षक और छात्र की तरफ से कई प्रतिक्रियाएं आ रहीं है. हमारे गया संवाददाता ने बजट पर लोगों की राय जाननी चाही, तो लोगों ने कहा कि ये भारतीय इतिहास में अबतक का सबसे अच्छा बजट है.

जिले के लोगों ने केंद्र सरकार का इस बजट की काफी सराहना की है. टैक्स छूट, रक्षा बजट को लोगो ने खूब सराहा. लोगों ने कहा बजट तो अच्छा है लेकिन अंतिरम बजट में ऐसा बजट आना ये चुनावी बजट ही लगता है. लेकिन जो भी हो कुल मिलाकर बजट आम लोगों के लिए राहत पहुंचाने वाला है.

युवाओं के लिए खास नहीं

वहीं, दूसरी तरफ लोगों ने कहा कि यह बजट किसानों और नौकरी पेशा लोगों के लिए भले ही फायदेमंद हो लेकिन इसमें युवाओं के लिए कुछ खास नहीं दिया गया. हालांकि की युवाओं को इस बजट से काफी उम्मीद थी. खास कर छात्रों को निराशा हुई है.

लोगों की प्रतिक्रिया लेते संवाददाता सुजीत पांडे

लोगों का जीता दिल

बहरहाल मोदी सरकार के इस अंतरिम बजट पर लोग अपने-अपने अंदाज में सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग बजट से खुश हैं तो कुछ इसे ज्यादा खास नहीं मान रहे. कुल मिलाकर इस बजट में हर वर्ग के लिए कुछ ना कुछ ऐलान जरूर किया गया. भले ही लोग इसे चुनावी बजट माने लेकिन इस बजट के जरिए मोदी सरकार ने लोगों का दिल जीत लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details