गया:कोरोना से बचाव के लिए अभी एक मात्र उपाय टीका है. लोग महामारी (Corona Pandemic) की चपेट में आने से बच सकें इसके लिए राज्य सरकार टीकाकरण अभियान (Corona Vaccination Campaign) चला रही है. गांव-गांव जाकर स्वास्थ्यकर्मी लोगों को कोरोना का टीका (Covid Vaccine) लगा रहे हैं. हालांकि कई जगह जागरूकता की कमी और अफवाह के चलते लोग टीका लगवाने को तैयार नहीं हो रहे. एक ऐसा ही गांव गया जिले में भी है. यहां के लोग टीकाकरण कैंप लगते ही बीमार पर जाते हैं.
यह भी पढ़ें-'हम चूहा-घोंघा खाते हैं हमको कोरोना नहीं होगा, मर जाएंगे वैक्सीन नहीं लगवाएंगे
गया जिले के मानपुर प्रखंड के शादीपुर पांचयत के अलीपुर गांव के लोग टीका लगवाने से बचने के लिए तरह-तरह के बहाने करते हैं. अधिकतर महिलाएं बीमारी का बहाना बनाती हैं. वहीं, पुरुषों को नपुंसकता का डर सताता है. कोई कहती हैं दिल की मरीज हूं तो कोई अन्य गंभीर बीमारियां होने का हवाला देकर टीका लगवाने को तैयार नहीं होती. जीविका दीदियां गांव में जाकर लोगों को समझाती हैं, लेकिन तब भी ग्रामीण वैक्सीन लेने के लिए तैयार नहीं होते.
45 प्लस वाले नहीं लेना चाहते टीका
जीविका से जुड़ी सोनी देवी ने कहा, "गांव के 18 प्लस खासकर युवाओं में कोविड वैक्सीन को लेकर जागरूकता है, लेकिन 45 प्लस लोगों में बिल्कुल जागरूकता नहीं है. वे घर से बाहर नहीं निकलते हैं. जागरूक करने पर लोग अफवाहों से जुड़ी बातों का जिक्र करते हैं. आज सुबह से कैम्प लगा हुआ है, लेकिन बहुत समझाने पर मात्र तीन महिलाएं वैक्सीन लेने के लिए तैयार हुईं.
बात तक नहीं करतीं महिलाएं
जीविका से जुड़ी नेहा ने कहा, "हमलोग गांव में कोरोना वैक्सीन के लिए लोगों को जागरूक करने कई बार आईं हैं. गांव की महिलाएं हमलोगों से बात तक नहीं करती हैं. एक महिला जिस अफवाह के बारे में जिक्र करेगी वही बात सभी महिलाएं बोलती हैं."
बीमार रहती हूं, नहीं ले सकती टीका
"मुझे थायराइड की बीमारी है. इस वजह से वैक्सीन नहीं ले रही हूं. मेरे पास इस बीमारी का कागज भी है. आप देखना चाहते हैं तो देख सकते हैं."- कुंती देवी, ग्रामीण