बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: क्वॉरेंटाइन सेंटर में कुव्यवस्था से नाराज प्रवासियों ने NH-83 पर किया हंगामा

लोगों ने कहा कि न समय पर खाना मिलता है न ही नाश्ते का प्रबंध है. सरकारी अधिकारी और कर्मचारी हर रोज आते तो हैं लेकिन सिर्फ दिलासा देकर चलें जाते हैं. सेंटर पर शौचालय की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को मजबूरन खेतों में जाना पड़ता है.

gaya
gaya

By

Published : May 26, 2020, 5:27 PM IST

गया: जिले के एनएच-83 पर प्रखंड क्षेत्र के नेहालपुर गांव स्थित महाबोधि कॉलेज में बनाये गये क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रह रहे प्रवासी मजदूरों ने कुव्यवस्था को लेकर जमकर बवाल किया. प्रवासी मजदूरों ने हंगामा करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग को लगभग दो घंटे तक जाम रखा.

दरअसल, सरकार के आदेश को अमल में लाने के लिये जिला प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद बेलागंज में प्रवासी मजदूरों को मिलने वाली सुविधाओं और सरकारी व्यवस्था की पोल लगातार खुल रही है. इसी का नतीजा है कि कभी ग्रामीण क्षेत्रों में तो कभी शहरी क्षेत्रों में रोज क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर व्यवस्था की कमी के कारण प्रवासी मजदूरों द्वारा हंगामा किया जा रहा है.

अव्यवस्था के कारण हंगामा
प्रवासी मजदूरों द्वारा किये गये रोड जाम के बाद स्थानीय प्रशासन की जमकर किरकिरी हुई है. हंगामा के दौरान प्रवासी मजदूरों ने बताया कि सेंटर पर सरकारी निर्देशों के अनुसार कोई व्यवस्था नहीं है. न शौचालय की व्यवस्था की गई है, न पर्याप्त पानी की व्यवस्था है. लोगों ने बताया कि 135 बेड के सेंटर में 130 प्रवासी लोग हैं. लेकिन लोगों को समय पर न खाना मिलता है न ही नाश्ते का प्रबंध है. सरकारी अधिकारी और कर्मचारी हर रोज आते तो हैं लेकिन सिर्फ दिलासा देकर चलें जाते हैं. लोगों ने बताया कि सेंटर पर शौचालय की व्यवस्था नहीं होने के कारण मजबूरन खेतों में जाना पड़ता है.

सूचना मिलते ही पहुंचे अधिकारी
प्रवासियों ने बताया कि हमलोग दूसरे प्रदेशों से किसी तरह घर आये थे कि सुकून की जिंदगी होगी. लेकिन यहां सरकारी कुव्यवस्था के कारण अपने जिला पहुंचने के बावजूद जिल्लत की जिंदगी जी रहे हैं. वहीं एनएच जाम की सूचना मिलने पर पहुंचे स्थानीय बीडीओ संजीव कुमार व थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details