गया: जिले के मानपुर बाजार के लखीबाग मोहल्ला के लोगों ने 30 वर्षों से लंबित दाखिल खारिज मामले को लेकर मानपुर-नवादा मुख्य सड़क मार्ग के सिक्स लेन पुल को जाम कर दिया. जिसमें तमाम बुद्धिजीवी और विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग शामिल हुए. इस दौरान लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिसके कारण सिक्स लेन पुल के पास वाहनों की लंबी कतार लग गई.
धरना में शामिल स्थानीय निवासी राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि दुर्भावना से ग्रसित होकर पूर्व के जिलाधिकारी ने दाखिल खारिज मामलों को लंबित रखा. उन्होंने कहा कि लखीबाग मोहल्ला के 1 हजार घरों से अधिक की आबादी नगर निगम को टैक्स का भुगतान करती है. लोकतंत्र में मतदान कर जनप्रतिनिधियों को सदन में भेजने का काम करती है. लेकिन दाखिल खारिज न होने से यहां बसे लोगों को सरकारी लाभ नहीं मिल पाता है. सरकार को भी राजस्व की क्षति हो रही है. इसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश है.