गयाःबिहार के गया में स्थित विष्णुपद मंदिर में आस्था का साक्षात समागम देखा जा सकता है. एक तरफ जहां तपती गर्मी से जल सूख गए हैं तो वहीं, दूसरी तरफ विष्णुपद मंदिर (People Faith On Akashganga In VishnuPad Temple) में गर्भ गृह के समीप ऊपरी सतह के गुंबद से जल की बूंदे टपक रही हैं. मन से भगवान का ध्यान करके हाथ लगाने पर तुरंत ही पानी की बूंद टपकती है. धार्मिक दृष्टि से इसे चमत्कार तो विज्ञान की दृष्टि से इसे शोध का विषय कहा जा सकता है. हालांकि यहां के पंडा समाज का दावा है कि आज तक इस संबंध में कोई भी पता नहीं लगा सका है.
ये भी पढ़ेंःआज की प्रेरणा : जब व्यक्ति अपने कार्य में आनंद खोज लेता है तब वह पूर्णता प्राप्त कर लेता है
श्रद्धालुओं की लगी रहती है भीड़ःइस चमत्कार का आशीर्वाद पाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है, जिसके हाथ में पानी की बूंदे टपकती है, तो वह खुद को सौभाग्यशाली समझता है. इसके लिए लोग कतार में भी खड़े रहते हैं. देश के विभिन्न प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं में इसे लेकर काफी जिज्ञासा रहती है. पानी की बूंद गिरते ही वे खुश हो जाते हैं.
ये भी पढ़ेंःविष्णुपद मंदिर में अर्पित पिंडदान के 'पिंड' खरीद रहे गौ पालक.. दूध ज्यादा और चारे का खर्च भी आधा