बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: होली के रंग में रंगा शहर, पारंपरिक गानों पर झूमे लोग - people played Holi

गया के अन्य इलाकों में भी बड़े हर्षोल्लास के साथ बच्चे, बूढ़े, युवा सभी होली खेलते नजर आए. कई इलाकों पर तो झुंड बनाकर लोग एक दूसरे के घर में जा कर रंग गुलाल लगाने में मस्त रहे. तरह-तरह के गानों पर भी लोगों ने डांस कर एक दूसरे को होली के रंग लगाया और होली की बधाई दी.

people celebrated holi
people celebrated holi

By

Published : Mar 10, 2020, 6:04 PM IST

Updated : Mar 10, 2020, 6:13 PM IST

गया:जिले में रंगों का त्योहार होली बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया. हर उम्र के लोगों ने मिल-जुल कर होली खेली. बच्चे-बूढ़े सभी ने एक दुसरे को रंग गुलाल लगाया. शहर के डेल्हा मोहल्ले में छोटे-छोटे बच्चों ने पूरे मन के साथ होली खेली. यहां पर छोटे-छोटे बच्चों ने आने जाने वाले बाइक सवार और पैदल लोगों को नाली का पानी और गोबर फेंककर होली मनाई. इसके अलावा लोगों ने पारंपरिक गानों पर भी लोगों ने ताल से ताल मिलाई और जमकर थिरके.

एक दूसरे के घर में जा कर लगाए रंग गुलाल
शहर के अन्य इलाकों में भी बड़े हर्षोल्लास के साथ बच्चे, बूढ़े, युवा सभी होली खेलते नजर आए. कई इलाकों पर तो झुंड बनाकर लोग एक दूसरे के घर में जा कर रंग गुलाल लगाने में मस्त रहे. तरह-तरह के गानों पर भी लोगों ने डांस कर एक दूसरे को होली के रंग लगाया और होली की बधाई दी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

होली के खुमार में रंगा पूरा शहर
होली के खुमार में पूरा शहर रंगा है. बच्चे, बूढ़े, जवान, युवा सभी एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर मस्ती करते रहे. रंग के अलावा स्थानीय छोटे बच्चों ने नाले का पानी और गोबर का भी इस्तेमाल किया.

Last Updated : Mar 10, 2020, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details