गया: जिले के खनन निरीक्षक सतेन्द्र प्रसाद को बालू के ट्रकों से अवैध वसूली (Illegal Recovery from Sand Trucks) करना महंगा पड़ गया. गया जिले के खिजरसराय-बेलागंज सड़क मार्ग पर श्रीपुर फल्गु घाट से बालू उठाव से जुड़े लोगों ने खनन निरीक्षक की जमकर पिटाई कर दी. वहीं निरीक्षक के स्कार्पियो से वसूली कर रखे गए 40 हजार रुपये भी छीन लिए. खनन निरीक्षक के साथ मौजूद हथियारबंद तीन सैफ के जवान मूकदर्शक बने रहे.
ये भी पढ़ें: पटना में अवैध बालू खनन करते 13 लोग गिरफ्तार, दीघा घाट पर माइनिंग विभाग ने की कार्रवाई
हमला करने वाले लोगों की संख्या ज्यादा थी और वे काफी आक्रोशित थे, जिस कारण सुरक्षाकर्मी भी मूकदर्शक बने रहे. किसी तरह खनन निरीक्षक अपने सुरक्षा बलों के साथ जान बचाकर भागे और बेलागंज थाने में जाकर शरण ली. खनन निरीक्षक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर बाद बालू के उठाव में हाईवा वाहनों से घूस लेने का आरोप लगाते हुए बालू खनन से जुड़े लोगों ने खनन निरीक्षक सतेन्द्र प्रसाद के साथ जमकर मारपीट की, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. गाड़ी के चालक की भी जमकर पिटाई की गई. वहीं घूस के पैसे के साथ मारपीट की घटना का वीडियो भी वायरल कर दिया गया. वायरल वीडियो में मारपीट करने वाले आरोप लगा रहे हैं कि खनन निरीक्षक द्वारा जबरन ट्रक से अवैध वसूली की गई है.
ये भी पढ़ें: LIVE VIDEO: 'गैंग्स ऑफ भोजपुर'! अवैध बालू खनन में ठांय-ठांय चली गोलियां.. फायरिंग में 2 की मौत