गया: कुछ दिन पहले नाबालिग युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. आरोपियों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम बनाकर तीन आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया है.
गया सामूहिक दुष्कर्म मामला: पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, वीडियो में दिखने वाले तीन गिरफ्तार - तीन युवक गिरफ्तार
जिले से कुछ दिन पहले वायरल हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले सामूहिक दुष्कर्म का वीडियो तेजी से वायरल हुआ. वहीं, पीड़ित नाबालिग युवती के परिजनों ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया था. इस मामले में पुलिस ने टीम बनाकर धर पकड़ की है. विशेष टीम ने वारदात के आरोपी तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. बोधगया अनुमंडल पदाधिकारी अजय प्रसाद ने बुधवार को थाने में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इसकी जानकारी दी.
तीनों युवकों को भेजा गया जेल
अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने एक विशेष टीम बनाकर तीन युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों युवकों को काण्ड संख्या 534 /20 धारा 376 डी पॉक्सो एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है.