बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया : कुछ रुपए के लिए कोरोना को भूले लोग! बैंकों में ग्राहकों की भीड़ ने तोड़े सभी नियम

गया में पीएम जन धन योजना का पैसा निकालने के चक्कर में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए. जिले के कई बैंकों में दिनभर यही नजारा देखने को मिला.

गया
गया

By

Published : Apr 14, 2020, 8:18 PM IST

गया: कोरोना वायरस को लेकर देश को 3 मई तक लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं, कोरोना से बचाव के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए बोला जा रहा है, लेकिन फिर भी कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

बोध गया में बैंक में पैसा निकालने के चक्कर में लोग सोशल डिस्टेंस भूल गए. जरूरतमंदों को पीएम जन धन योजना के तहत राशि दी जा रही है. इसको लेकर सुबह से ही गया के कई बैंकों में लोगों की भीड़ देखी गई. इन लोगों को न तो कोरोना का डर है और न ही पुलिस प्रशासन का.

जन धन योजना के पैसों के लिए भीड़

कई बैंकों में लोगों ने लगाया जमावड़ा

बैंक ऑफ इंडिया, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में सुबह से ही लोगों की लंबी लाइन लग गई. हालत ये कि लोग सोशल डिस्टेंस और मास्क का भी उपयोग नहीं कर रहे हैं. जिले में प्रशासन लगातार लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस को लेकर अभियान चला रही है, लेकिन लोग हैं कि सुनने को तैयार नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details