गया: जिला प्रशासन की तरफ से लॉकडाउन-4 में छोटे व्यवसायियों को समय सारणी के अनुसार हिदायत देकर दुकानों को खोलने की रियायत दी गई है. ताकि दुकानदार अपना जीवन यापन करें और भुखमरी के हालात को दूर कर सके. साथ ही शहरवासी भी जरूरत के सामानों की खरीदारी कर सकें. लेकिन शहरवासियों ने लॉकडाउन में दी जाने वाली छूट का गलत फायदा उठाना शुरू कर दिया है. शहर की दुकानें खुलने से दुकानों पर काफी भीड़ भाड़ देखने को मिल रही है. जहां लोग एक साथ खरीदारी करते नजर आ रहे हैं. साथ ही सामाजिक दूरी की जमकर उल्लंघन हो रही है.
लॉकडाउन 4 में रियायत के बाद उड़ी सामाजिक दूरी की धज्जियां, घंटो रहा सड़क जाम - people are ignoring social distancing
लॉकडाउन 4 में थोड़ी रियायत मिलते ही लोगों ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई. गया में खरीदारी को लेकर घंटों तक सड़क जाम रहा. जहां कोरोना जैसी बीमारी को लोग खुद दावत देते दिखें.
बुधवार को शहर के जीबी रोड, केपी रोड, रामना रोड, बजाजा रोड सहित कई सड़क मार्ग घंटों जाम रहे. वहीं, एक बाइक पर ट्रिपल सवारी करते दिखें. कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं नजर आया. सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने वाले पुलिसकर्मी भी सड़क पर नजर नहीं आए. स्थानीय निवासी विजय कुमार मिठू ने कहा कि प्रशासन की ओर से सामानों की खरीदारी के लिए छोटी दुकानों को शर्त के अनुसार खोलने का आदेश दिया गया. लेकिन लोग सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसे में प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
कोरोना को दावत दे रहे लोग
बता दें कि लॉडाउन 4 में छोटी दुकानों को खोलने के आदेश दिए जाने के बाद शहरवासियों की भीड़ सड़कों पर उमड़ पड़ी. दुकानों पर भीड़ भाड़ के साथ लोग खरीदारी करते नजर आए. वहीं, प्रशासन की ओर से लगातार सामाजिक दूरी बनाने की बात कही जा रही है. लेकिन लोग इन बातों से अनजान होकर कोरोना जैसी बीमारी को दावत देने में लगे हैं.