गया: जिले में वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों से आए लोगों ने मगध विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के पास प्रदर्शन किया. उन्होंने गया-डोभी रोड NH-82 को घण्टों जाम कर विरोध जताया. वहीं क्वारंटीन सेंटर में रह रहे सिवान के हरेन्द्र कुमार ने बताया कि 68 घण्टे बीत जाने के बाद भी खाने के लिए कुछ भी नहीं दिया गया है.
गया: वंदे भारत मिशन के तहत आए लोगों ने काटा बवाल, क्वारंटीन सेंटर में अव्यवस्था का लगाया आरोप
गया जिले में क्वारंटीन सेंटर की हालात काफी दयनीय है. वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों से आए लोगों का कहना है कि 68 घंटे जाने के बाद भी खाना-पानी और सोने के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है. इससे परेशान होकर इन लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया है.
क्वारंटीनसेंटर की हालत दयनीय
वहीं, हरेन्द्र कुमार ने बताया कि उन लोगों को सात दिनों के लिए लाया गया है. लेकिन किसी भी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. क्वारंटीन सेंटर में न तो सही समय पर पानी मिल रहा और न ही खाने की व्यवस्था है. यहां तक कि रात में सोने के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है.
विदेश से 1400 से अधिक लोग आए
क्वारंटीन सेंटर में लगभग 1400 से अधिक लोग रह रहे हैं. विदेशों से आए लोगों का कहना कि यदि खाने-पीने की व्यवस्था नहीं हो पाती है, तो सभी को वापिस भेज दिया जाए. वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही बोधगया थाना पुलिस मोहन प्रसाद सिंह विवि थाना प्रभारी उपेन्द्र प्रसाद के साथ पहुंचकर समझा-बुझाकर सड़क जाम से निजात दिलाया.