बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोधगया में ग्रामीणों ने राशन लेने से किया इनकार, बोले- ऐसा अनाज खाकर तो बीमार पड़ जायेंगे

पूरे राज्य में लॉकडाउन के दौरान बिहार सरकार की ओर से सभी राशन कार्डधरियों को मुफ्त में राशन देने का आदेश दिया गया है

gaya
gaya

By

Published : Apr 18, 2020, 7:26 PM IST

Updated : May 25, 2020, 9:02 PM IST

गया: जिले के बोधगया प्रखंड के बकरौर पंचायत में सैकड़ों लोगों ने जनवितरण प्रणाली दुकानदार पर सरकार के निर्देश के बाद भी राशन नहीं देने का आरोप लगाया है. सिलौंजा वार्ड संख्या 8, 9 और 10 के जनवितरण प्रणाली दुकानदार यदुनदान साव पर लोगों ने ये आरोप लगाया है. साथ ही लोगों ने घटिया क्वालिटी का गेहूं और चावल भी देने का आरोप लगाया.

एक महिला ने बताया कि हम लोगों को सही समय पर राशन नहीं मिल रहा. महिला ने कहा कि सरकार बिना राशन कार्ड वालों को भी राशन देने को कह रही है, लेकिन यहां जिसके पास राशन कार्ड है उसे भी राशन नहीं मिल रहा. साथ ही वो राशन खाने लायक भी नहीं है. चावल और गेहूं दोनों काफी खराब हैं. हम लोग ऐसा राशन खाने के बाद बीमार हो जायेंगे.

आरोप लगाती महिला

राशनकार्ड धारियों को मुफ्त राश
बता दें कि पूरे राज्य में लॉकडाउन के दौरान बिहार सरकार की ओर से सभी राशन कार्डधरियों को मुफ्त में राशन देने का आदेश दिया गया है, लेकिन लोगों का कहना है कि एक तो राशन जल्दी मिल नहीं रहा और जो मिल भी रहा है वो इतना घटिया है कि उसे खाने के बाद हम बीमार पड़ जायेंगा.

Last Updated : May 25, 2020, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details