गया: जिले के बोधगया प्रखंड के बकरौर पंचायत में सैकड़ों लोगों ने जनवितरण प्रणाली दुकानदार पर सरकार के निर्देश के बाद भी राशन नहीं देने का आरोप लगाया है. सिलौंजा वार्ड संख्या 8, 9 और 10 के जनवितरण प्रणाली दुकानदार यदुनदान साव पर लोगों ने ये आरोप लगाया है. साथ ही लोगों ने घटिया क्वालिटी का गेहूं और चावल भी देने का आरोप लगाया.
बोधगया में ग्रामीणों ने राशन लेने से किया इनकार, बोले- ऐसा अनाज खाकर तो बीमार पड़ जायेंगे
पूरे राज्य में लॉकडाउन के दौरान बिहार सरकार की ओर से सभी राशन कार्डधरियों को मुफ्त में राशन देने का आदेश दिया गया है
एक महिला ने बताया कि हम लोगों को सही समय पर राशन नहीं मिल रहा. महिला ने कहा कि सरकार बिना राशन कार्ड वालों को भी राशन देने को कह रही है, लेकिन यहां जिसके पास राशन कार्ड है उसे भी राशन नहीं मिल रहा. साथ ही वो राशन खाने लायक भी नहीं है. चावल और गेहूं दोनों काफी खराब हैं. हम लोग ऐसा राशन खाने के बाद बीमार हो जायेंगे.
राशनकार्ड धारियों को मुफ्त राश
बता दें कि पूरे राज्य में लॉकडाउन के दौरान बिहार सरकार की ओर से सभी राशन कार्डधरियों को मुफ्त में राशन देने का आदेश दिया गया है, लेकिन लोगों का कहना है कि एक तो राशन जल्दी मिल नहीं रहा और जो मिल भी रहा है वो इतना घटिया है कि उसे खाने के बाद हम बीमार पड़ जायेंगा.