गया:शेरघाटी थाना परिसर में दीपावली को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक की गयी. जिसका नेतृत्व थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने किया. अरविंद कुमार सिंह ने शांति समिति के सभी सदस्यों को कहा कि हर वर्ष दीवाली में बड़ी संख्या में लोग पंडाल, मंडप, मंदिर और शिवालय सहित अन्य स्थानों पर एकत्रित होते हैं. लेकिन इस वर्ष कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा.
शर्तों का पालन करना अनिवार्य
इस वर्ष कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए केंद्रीय सरकार की ओर से निर्गत निर्देशों का पालन सख्ती से कराया जाना आवश्यक है. सरकार की ओर से जारी निर्देश में आयोजन मंदिरों में या निजी रूप से घर पर ही किया जाए. मंदिरों में आयोजन के लिए कुछ आवश्यक शर्तों का पालन करना अनिवार्य होगा.