बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोधगया प्रखंड के PDS दुकानदारों ने की कम अनाज मिलने की शिकायत - Block Supply Officer

पीडीएस दुकानदार ने कहा कि ठेकेदार ही कम अनाज भेजने का काम करते हैं, जिसकी शिकायत जिला और अन्य अधिकारियों से कर चुके हैं. लेकिन कोई सुधार नहीं किया गया है.

gaya
gaya

By

Published : Jan 24, 2020, 5:45 PM IST

गयाः जिले के बोधगया प्रखंड के पीडीएस दुकानदारों को गोडाउन से कम अनाज मिलने से सभी दुकानदार काफी चिंतित है. दुकानदारों ने इसकी शिकायत सम्बंधित अधिकारी से की है. लेकिन कोई सुधार नहीं किया गया है. वहीं, दुकानदार विगत 3 महीनों से विभाग के आला अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.

पीडीएस दुकानदार कम अनाज मिलने से परेशान
बोधगया नगर पंचायत के वार्ड नंबर-13 के पीडीएस दुकानदार सुधीर कुमार ने कहा कि हर महीने वितरण करने के लिए होम डोर स्टेप डिलीवरी दी जाती है. जिसमें हर माह 5 से 6 क्विंटल अनाज गोडाउन से कम आता है. उस दौरान प्रखंड आपूर्ति अधिकारी की ओर से जांच की जाएगी, तो वह डीलर को दोषी ठहराते हैं और कार्रवाई डीलरों पर करते हैं. जबकि गोदाम से डोर स्टेप की ओर से अंत्योदय कम भेजा जाता है. पीडीएस दुकानदार ने कहा कि ठेकेदार ही कम अनाज भेजने का काम करते हैं, जिसकी शिकायत जिला और अन्य अधिकारियों से कर चुके हैं. लेकिन कोई सुधार नहीं किया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःबिहार की इस टीचर ने उंगली को बनाया कैलकुलेटर, मुरीद हुए शाहरुख खान

दुकानदारों ने विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा
वहीं, गोडाउन प्रबंधक दयानंद जायसवाल ने बताया कि हम लोगों की ओर से कभी भी अनाज कम नहीं दिया जाता, हो सकता है गाड़ी के ड्राइवर की ओर से ले जाने के क्रम में कोई गलती होती है, तो हमारा इस में कोई दोष नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details