गया:कोविड-19 को लेकर देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन है. इससे सबसे ज्यादा परेशानी गरीब लोगों को हो रही है. वहीं, जिले में फुटपाथ पर दुकान करके जीवन-यापन करने वाले दुकानदार इस समय बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं.
कोविड-19: बोधगया में लॉकडाउन के कारण फुटपाथ दुकानदार हुए बेरोजगार - pavement shopkeeper unemployed due to lockdown in gaya
कोरोना के कारण जारी लॉकडाउन से जिले में फुटपाथों पर दुकान करने वाले दुकानदार बेरोजगार हो गए हैं. बोधगया में सन्नाटा पसरा हुआ है.
बता दें कि बोधगया टुरिस्ट प्लेस होने के कारण यहां काफी संख्या में सड़क किनारे फुटपाथ पर दुकानदार दुकानें लगाते थे. इससे उनका रोजी रोटी चलता था. लेकिन कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन में ये सभी दुकानें बंद हो गई है. बोधगया में सन्नाटा पसरा हुआ है. महीने भर बीत जाने के बाद इन दुकानदारों में बेरोजगारी उत्पन्न होने लगा है.
लॉकडाउन के कारण पसरा है सन्नाटा
बता दें कि बोधगया में महाबोधी मंदिर, महाविहार मंदिर, 80 फुट बुद्ध मंदिर और जय प्रकाश उद्यान पार्क के आस-पास के इलाकों में काफी संख्या में फुटपाथ पर दुकानें लगाई जाती थी. लेकिन इन जगहों पर लॉकडाउन के कारण सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, गया में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद से जिला प्रशासन और भी सख्त हो गया है.