गया : बिहार के गया स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेट को पुरस्कृत किया गया. प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेट को मेडल, प्रमाण पत्र देकर ओटीए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल बीएस मिन्हास ने पुरस्कृत किया. इस मौके पर सेना के कई अधिकारी एवं कैडेट उपस्थित थे. पुरस्कृत होने वाले कैडेट में मित्र देशों के कैडेट भी शामिल रहे.
ये भी पढ़ें - 'मोर बबुआ के नजरिया ना लागे..', 100 के नोट से मां ने अफसर बेटे की उतारी नजर
10 जून को होगा 23 वां पासिंग आउट परेड :ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकेडमी में 10 जून को पासिंग आउट परेड का आयोजन है. इस बार कुल 82 कैडेट पास आउट होंगे. यहां से पास आउट होने के बाद ये कैडेट देश के विभिन्न संस्थानों में जाएंगे और एक बेहतर सैन्य अधिकारी के रूप में देश को अपनी सेवा देंगे. वही पासिंग आउट परेड में देश के अलावे भारत के मित्र देशों के भी कैडेट शामिल होंगे. यहां से पास आउट होने के बाद वे अपने देश में सैन्य संस्थान में योगदान देंगे. ऑफिसर ट्रेनिंग अकेडमी (ओटीए) गया में भूटान, श्रीलंका, म्यानमार के भी कैडेट प्रशिक्षण लेते हैं.
ट्रॉफी के साथ पुरस्कृत होने वाले कैडेट और अधिकारी. ''अकादमी का अपने लक्ष्य को लेकर दृष्टिकोण है. यहां राष्ट्र के निर्माण में अधिकारियों को तैयार कर रहे हैं. ये नायक सैन्य ऑफिसर बनकर राष्ट्र की सुरक्षा में अग्रणी भूमिका निभाएंगे. पीओपी में मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह एवीएसएम, वाईएसएम, एसएम, वीएसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ दक्षिणी कमान होंगे.''- लेफ्टिनेंट जनरल बीएस मिन्हास, कमांडेंट, ओटीए
9 जून को मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का आयोजन :ऑफीसर्स ट्रेंनिंग अकेडमी गया से इस बार एससीओ कोर्स सीरियल 50 के 16 जीसी एवं टीईएस कोर्स 41 के 56 जीसी पास आउट होंगे. इसमें मित्र राष्ट्रों के 10 जीसी शामिल हैं. इसमें भूटान के पांच, श्रीलंका के तीन और म्यानमार के दो जीसी शामिल हैं. इस सत्र में बिहार राज्य से सात जीसी भारतीय सेना में कमीशन होंगे. 10 जून को होने वाले पासिंग आउट परेड के पूर्व 9 जून को गया ओटीए में मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का प्रदर्शन किया जाएगा. यह कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित होना है.