बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया OTA में 22वीं पासिंग आउट परेड, देश को आज मिलेंगे 69 नए सैन्य अफसर - ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी गया

ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) गया (Officer Training Academy Gaya ) में 22 वीं पासिंग आउट परेड का आज आयोजन किया जा रहा है. आज देश को गया ओटीए से 69 नए सैन्य अफसर मिलेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

गया OTA में 22वीं पासिंग आउट परेड
गया OTA में 22वीं पासिंग आउट परेड

By

Published : Dec 9, 2022, 11:59 PM IST

गया: बिहार के गया स्थित देश के तीसरे ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी से आज देश को 69 नए सैन्य अफसर मिलेंगे. अफसर प्रशिक्षण अकादमी गया में 22 वीं पासिंग आउट परेड आज (Passing out parade at Gaya OTA today) होगी. इसके साथ ही 40वीं टेक्निकल एंट्री स्कीम कोर्स के 61 जैंटलमैन कैडेट और 49वें स्पेशल कमीशन ऑफिसर एससीओ कोर्स के आठ जैंटलमैन कैडेट कमीशन प्राप्त कर अधिकारी बनेंगे. चार भूटान, दो श्रीलंका और दो वियतनाम के भी जैंटलमैन कैडेट इसमें शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः गया OTA में पासिंग आउट परेड की पूर्व संध्या पर कैडेट्स की धमाकेदार प्रस्तुति, देखें VIDEO

आठ कैडेट विदेश के भी शामिलःगया ओटीए से 69 जैंटलमैन कैडेट पासिंग आउट परेड के बाद कमीशन प्राप्त कर अधिकारी बनेंगे. इसमें भूटान के चार, वियतनाम के दो और श्रीलंका के दो जैंटलमैन कैडेट भी शामिल हैं. पासिंग आउट परेड के मौके पर समीक्षा अधिकारी के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल सुरिंद्र सिंह महल अति विशिष्ट सेवा मेडल विशिष्ट सेवा मेडल, सेना प्रशिक्षण कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ उपस्थित रहेंगे.

विश्वस्तरीय सैनिक प्रशिक्षण संस्थान है गया ओटीएः गया ओटीए विश्वस्तरीय सैन्य प्रशिक्षण संस्थान के अनुरूप विकसित हुआ है. इसके लिए विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाकर क्रियान्वित किया गया. आज 69 जैंटलमैन कैडेटों का पासिंग आउट परेड और पीपिंग समारोह आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर जेंटलमैन केडेटों के माता-पिता और गणमान्य व्यक्ति समारोह के गवाह बनेंगे.


गया ओटीए की स्थापना 2011 में शुरू हुई थीःवर्ष 2011 में सेना द्वारा देश के तीसरे प्री कमिश्निंग प्रशिक्षण अकादमी के रूप में गया अफसर प्रशिक्षण अकादमी की स्थापना की गई. ओटीए गया के प्रतीक चिह्न में दो रंगों की पृष्ठभूमि है. ऊपरी आधा फ्रेंच ग्रे सांकेतिक शक्ति और लचीलापन है. निचला आधा क्रिसमस लाल है, जो परम बलिदान को दर्शाता है.

विक्रम बत्रा और अरुण खेत्रपाल के नाम पर प्रशिक्षण बटालियन का नामः इस प्रीमियर अकादमी की दो प्रशिक्षण बटालियन का नाम सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल और कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम पर रखा गया है. दो वीर अधिकारियों ने राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया और उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया. धर्म चक्र के साथ दो क्रॉस तलवारें अकादमी का प्रतीक चिह्न है. नीचे दिए गए स्क्रोल में देवनागरी में शौर्य- ज्ञान -संकल्प अकादमी का आदर्श वाक्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details