बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बीजेपी नेता की दिनदहाड़े हत्या, सुशासन के नाम पर धब्बा' - मृतक के परिजनों से मिले बीजेपी नेता

हत्या के बाद गया-वजीरगंज मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया गया था. दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटा था. लेकिन 24 घंटे बीतने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. बीजेपी नेताओं ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाया है.

gaya
gaya

By

Published : Jul 11, 2020, 9:02 PM IST

Updated : Jul 11, 2020, 10:49 PM IST

गया: वजीरगंज थाना क्षेत्र के सकरदास नवादा गांव निवासी बीजेपी नेता रंजीत सिंह की अपराधियों ने शुक्रवार को हत्या कर दी. अपराधियों ने पेशे से वकील बीजेपी नेता को दिनदहाड़े मंझौली गांव के पास गोलियों का निशाना बनाया. शनिवार को राजीव कुमार कन्हैया के नेतृत्व में बीजेपी के कई नेता पीड़ित परिजनों से मिलने सकरदास नवादा गांव पहुंचे. जहां, परिजनों से मिलकर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.

पूर्व एमएलसी अनुज सिंह, वरिष्ठ बीजेपी नेता क्षितिज मोहन सिंह, संतोष सिंह, रामपुकार सिंह सहित कई लोगों ने परिजनों से मुलाकात की. सभी ने पीड़ित परिवार से मिलकर ढाढस बंधाया. इस दौरान बीजेपी नेता राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि रंजीत सिंह की हत्या दिनदहाड़े अपराधियों ने कर दी. जो सुशासन के नाम पर धब्बा है. एक तरफ सरकार राज्य में सुशासन का दावा करती है. वहीं, बेलगाम अपराधी खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

मृतक के घर पर पहुंचे बीजेपी नेता

पुलिस को बीजेपी नेताओं की चेतावनी

बीजेपी नेता ने बताया कि मंझौली गांव के पास रंजीत सिंह की 5 की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. परिजनों ने गांव के ही 5 लोगों को नामजद अभियुक्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पीड़ित परिजनों को एफआईआर की कॉपी नहीं मिली और ना ही नामजद अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बीजेपी नेता ने पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाया है. उन्होंने कहा कि आरोपी अभी भी फरार है. अगर पुलिस अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं करती है तो कल से सड़क पर आंदोलन किया जाएगा.

पेश है रिपोर्ट

वर्चुअल रैली पर नाराजगी
वहीं, बीजेपी नेता ने कहा कि कल एक नेता की हत्या हो गई. दूसरी तरफ वजीरगंज विधानसभा में बीजेपी नेता की हत्या के बाद भी वर्चुअल रैली को स्थगित नहीं किया गया. यह जिले के शीर्ष भाजपा नेताओं की संवेदनहीनता दर्शाता है. एक कर्मठ नेता की हत्या के बाद इस रैली को स्थगित कर देना चाहिए था. लेकिन जानकारी होने के बाद भी ऐसा नहीं किया गया, यह दुर्भाग्य है.

अधिकारियों से फोन पर बात करते बीजेपी नेता
Last Updated : Jul 11, 2020, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details