गया:जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमों पप्पू यादव ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला. पप्पू यादव उन 9 लोगों के परिवारों के घर पहुंचे थे जिनकी जान 11 मार्च को उत्तर प्रदेश के आगरा में एक सड़क दुर्घटना में चली गई थी. बिहार दिवस के मौके पर इन पीड़ित परिवारों के घर पहुंचे पप्पू यादव ने इन्हें आर्थिक मदद भी दी. यहीं पर बिहार की नीतीश कुमार सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार बिहार में रोटी-रोजगार की व्यवस्था नहीं करती है. जिसके कारण लोगों को बाहर जाना पड़ता है. इस घटना के शिकार हुए लोग भी रोजगार के लिए ही बिहार से पलायन करके गए थे.
इसे भी पढ़े:कार्यपालक सहायकों के आंदोलन को पप्पू यादव का समर्थन, बोले- नौकरियों में ठेका सिस्टम है बरकरार
पीड़ित परिवारों को दी 10 हजार रुपये की मदद
पप्पू यादवने राज्य सरकार से इन पीड़ित परिवारों के एक-एक सदस्य को तुरंत रोजगार देने की मांग की. उन्होंने कहा कि इन सभी परिवारों को इंदिरा आवास के तहत घर भी मिलना चाहिए. साथ ही एलान किया कि उनकी पार्टी पीड़ित परिवार के घर की एक बच्ची की शादी के लिए 25 हजार रुपये दे रही है. सभी पीड़ितों को 10 हजार की सहायता राशि दे रही है.
मीडिया से बोलें - नीतीश कुमार को दिखाएं असली बिहार दिवस
इस दौरान पप्पू यादव बिहार सरकार और विपक्ष दोनों पर तल्ख दिखे. उन्होंने मीडिया से मांग की कि वे बिहार के सीएम नीतीश कुमार को असली बिहार दिवस दिखा दें. विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि ये देखकर विपक्ष को बुद्धि आए और वे सदन में मुद्दों से जुड़े सवाल उठाएं. उन्होंने कहा कि मुद्दे से किसी को कोई मतलब नहीं है. सत्ता और विपक्ष मदमस्त हैं.
पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव मरने वालों में सबसे ज्यादा नबालिग
आपको बता दें कि बीते 11 मार्च को उत्तर प्रदेश के आगरा में भीषण सड़क हादसा हुआ था. जिसमें गया के रहने वाले सात लोगों की मौत हो गई थी. एक घायल हो गया था। ये सभी मृतक और घायल रोजगार की तलाश में हरियाणा जा रहे थे. मृतकों और घायलों में सबसे ज्यादा नाबालिग थे. हादसे में शेरघाटी अनुमंडल के डुमरिया प्रखण्ड के छकरबन्धा पंचायत के बरहा गांव का रहने वाला छोटू कुमार ही जीवित बचा था, जिसकी हालत गंभीर है.