बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पप्पू यादव का सरकार पर निशाना- प्याज की ब्लैक मार्केटिंग करने वालों पर हो CBI जांच

पप्पू यादव ने कहा कि वर्तमान कि सरकार चाहे वह केंद्र की हो या राज्य सरकार मुनाफा कमाने में लगी हुई है. प्याज की ब्लैक मार्केटिंग हो रही है और सरकार कुछ नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि आखिर प्याज के पीछे कौन से मुनाफाखोर हैं?

पप्पू यादव
पप्पू यादव

By

Published : Dec 1, 2019, 2:06 PM IST

गया: जिले में जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह पूर्व सांसद पप्पू यादव सर्किट हाउस पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया. यहां पप्पू यादव ने सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि जल्द नीतीश सरकार प्याज की काला बाजारी करने वालों को ढूंढे और उनपर कार्रवाई करे.

पप्पू यादव अपने कार्यकर्ता के साथ

कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे पप्पू यादव
दरअसल, जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह पूर्व सांसद पप्पू यादव रविवार को जिले के सर्किट हाउस में अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने फूल देकर उनका स्वागत किया.

प्याज की बढ़ते दाम पर हो सीबीआई जांच
पप्पू यादव ने कहा कि वर्तमान कि सरकार चाहे वह केंद्र की हो या राज्य सरकार मुनाफा कमाने में लगी हुई है. प्याज की ब्लैक मार्केटिंग हो रही है और सरकार कुछ नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि आखिर प्याज के पीछे कौन से मुनाफाखोर हैं? उनके खिलाफ सीबीआई जांच होनी चाहिए और उन्हें सजा होनी चाहिए. पेट्रोल,डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और यह सरकार मुनाफाखोरी की सरकार हो चुकी है. ऐसे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सरकार कोई कार्य नहीं कर रही है.

प्याज की ब्लैक मार्केटिंग करने वालों पर हो CBI जांच

बेटियों की सुरक्षा पर बोले पप्पू यादव
पप्पू यादव ने कहा कि कब तक बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं पर मोमबत्ती जलाते रहेंगे ? ऐसी घटनाओं के पीछे रहे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए. आए दिन राज्य में घटनाएं हो रही हैं और सरकार चुप्पी साधे हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details