गया:बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के प्रचार के लिए जाप प्रमुख पप्पू यादव टिकारी विधानसभा के कोच पहुंचे. लोजपा के बारे में बात करते जाप सुप्रीमों ने कहा कि चिराग ने लालू-नीतीश को नकार कर अकेले चुनाव लड़ने का नेतृत्व लड़ने का निर्णय लिया है. पप्पू यादव ने चिराग को प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन में आने का आमंत्रण देते हुए कहा कि वे एलजेपी का गठबंघन में स्वागत करते हैं. लेकिन लोजपा को पहले संप्रदायिक गठबंधन छोड़ना होगा.
पीडीए गठबंधन के सीएम प्रत्याशी है पप्पू यादव
सीएम फेस के सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि वे सीएम के पद को स्वीकार नहीं करना चाहते थे. उन्होंने बताया कि वे बिहार के सीएम के तौर पर किसी अल्पसंख्यक या दलित चेहरे को देखना चाहते थे. लेकिन गठबंधन ने उनके ऊपर भरोसा जताते हुए, उन्हें सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं, बीजेपी नेता नित्यानंद राय के बयान पर उन्होंने कहा कि बिहार जिस समय बाढ़ और त्रासदी से लड़ रहा था, उस दौरान ये सभी नेता अपने-अपने घरों में दुबके थे. जाप नेता ने आगे कहा कि चुनाव के दौरान सभी नेता वोट की फसल काटने के लिए चुनावी सभाएं कर रहे हैं.