बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव प्रचार के दौरान टिकारी पहुंचे पप्पू यादव, चिराग को दिया PDA गठबंधन में आने का न्योता - बिहार विधानसभा चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर शोर से चुनाव प्रचार करने में जुटी हुई हैं. इसी क्रम में जाप प्रमुख पप्पू यादव टिकारी विधानसभा क्षेत्र के कोच पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एलजेपी अध्यक्ष को अपने गठबंधन पीडीए में आने का आमंत्रण भी दिया.

पप्पू यादव
पप्पू यादव

By

Published : Oct 16, 2020, 9:14 AM IST

गया:बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के प्रचार के लिए जाप प्रमुख पप्पू यादव टिकारी विधानसभा के कोच पहुंचे. लोजपा के बारे में बात करते जाप सुप्रीमों ने कहा कि चिराग ने लालू-नीतीश को नकार कर अकेले चुनाव लड़ने का नेतृत्व लड़ने का निर्णय लिया है. पप्पू यादव ने चिराग को प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन में आने का आमंत्रण देते हुए कहा कि वे एलजेपी का गठबंघन में स्वागत करते हैं. लेकिन लोजपा को पहले संप्रदायिक गठबंधन छोड़ना होगा.

पीडीए गठबंधन के सीएम प्रत्याशी है पप्पू यादव
सीएम फेस के सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि वे सीएम के पद को स्वीकार नहीं करना चाहते थे. उन्होंने बताया कि वे बिहार के सीएम के तौर पर किसी अल्पसंख्यक या दलित चेहरे को देखना चाहते थे. लेकिन गठबंधन ने उनके ऊपर भरोसा जताते हुए, उन्हें सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं, बीजेपी नेता नित्यानंद राय के बयान पर उन्होंने कहा कि बिहार जिस समय बाढ़ और त्रासदी से लड़ रहा था, उस दौरान ये सभी नेता अपने-अपने घरों में दुबके थे. जाप नेता ने आगे कहा कि चुनाव के दौरान सभी नेता वोट की फसल काटने के लिए चुनावी सभाएं कर रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

नित्यानांद राय ने दिया था विवादित बयान
बता दें कि बीते दिनों वैशाली में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राजद पर हमला बोलते हुए कहा था कि अगर महागठबंधन की सरकार बिहार में आ गई तो कश्मीर से जिस आतंकवादी का हम सफाया कर रहे हैं, वो बिहार की धरती पर पनाह ले लेंगे. उन्होंने कहा था कि विपक्ष सत्ता पाने के लिए आतंकवादियों और पकिस्तान से भी समझौता कर सकती है. नित्यानंद के बयान के बाद प्रदेश में चुनावी राजनीति उफान पर हैं.

तीन चरण में होंगे चुनाव
बता दें कि बिहार विधानसभा के 243 सीट के लिए तीन चरणों में मतदान होने हैं. मतदान 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को होगा. जबकि, मतों की गणना 10 नवंबर को होगी. पहले चरण के चुनाव में 16 जिले के 71 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि 3 नवंबर को दूसरे चरण के लिए 17 जिले के 94 सीट और 7 नवंबर को तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details