गयाः जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव शेरघाटी के रंगलाल उच्च विद्यालय स्थित मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि तीन साल में बिहार को दुनिया का नंबर 1 राज्य नहीं बनाया तो वोट दोबारा मांगने नहीं आएंगे. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार भूखा प्रदेश है.
बिहार में प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनती है तो 6 महीने में लोकपाल विधायक पारित किया जाएगा. इसमें बिहार के मुख्यमंत्री भी दायरे में होंगे. -पप्पू यादव, जाप संरक्षक
पप्पू ने किए कई वादे
जाप संरक्षक ने स्कूल कंपलसरी करने, बच्चों को मजदूरी नहीं करने देने और हर महीने स्कूली छात्र- छात्राओं को 4-4 हजार रूपये देने का वादा किया. पप्पू यादव ने कहा कि हर परिवार को 28 तारीख को अनाज मिल जाएगा. साथ ही उन्होंने गरीब और दलितों को आरक्षण देने की बात कही.
'माफियाओं को दिया टिकट'
पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना में गरीबों की मदद के लिए पैसा नहीं था तो दो-दो करोड़ के विज्ञापन के लिए पैसा कहां से आया. उन्होंने कहा कि एनडीए ने 70 प्रतिशत माफियाओं को और महागठबंधन ने 90 प्रतिशत माफियाओं को टिकट दिया है.
तीन चरण में बिहार चुनाव 2020
बता दें कि बिहार में तीन चरण में चुनाव होने वाले हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को 16 जिलों में 71 सीटों पर होगा. दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को 17 जिलों में 94 सीटों पर होगा वहीं, तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को 15 जिलों में 78 सीटों पर होगा.