गयाःबिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के बड़े नेताओं का क्षेत्रों में आना शुरू हो गया है. गुरुवार को टेकारी विधानसभा के कोच प्रखंड के धरहरा गांव में जाप प्रत्याशी अजय यादव के पक्ष में पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव ने जनसभा की.
इससे पहले जाप सुप्रीमो को सभा स्थल तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. दरअसल सभास्थल जाने के लिए लंबी और चौड़ी नेरा नदी को पार करके जाना था. जिससे पप्पू यादव का चुनावी रथ वहां तक नहीं पहुंच सका. पप्पू यादव अपनी गाड़ी से उतरकर बाइक से खतरनाक नदी को पार कर सभा स्थल पर पहुंचे.
'70 लाख लोगों से मिला हूं'
पप्पू यादव ने ढ़लते शाम में सीधे मंच पर पहुंचते ही अपना भाषण शुरू किया. उन्होंने कहा कि मैं बाढ़ और कोरोना काल में 70 लाख लोगों से मिला हूं. मैंने समस्या को देख लिया है और उसका निदान भी जान गया हूं. इसलिए जनता से 30 साल के बदले 3 साल मांग रहा हूं.