बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लोगों की जेब में एक फूटी कौड़ी नहीं, डिजिटल इंडिया बनाने चले हैं PM मोदी: पप्पू यादव

जाप संरक्षक पप्पू यादव ने केंद्र और और राज्य सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार किसान बिल पास कर देश के किसानों के साथ खिलवाड़ कर रही है. 130 करोड़ देश वासियों को इस सरकार ने ठगने का काम किया है.

Pappu Yadav
Pappu Yadav

By

Published : Sep 21, 2020, 7:15 PM IST

गया(शेरघाटी):जिले के शेरघाटी अनुमंडल के आमस प्रखंड में जन अधिकार पार्टी की ओर से जनसंवाद का आयोजन किया गया. इस दौरान जाप संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने केंद्र सरकार और बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि 'कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों की जान की कीमत 5 किलों चावल और 1 किलो दाल लगाई है. 90 % लोगों के जेब में एक फूटी कौड़ी नहीं है. लेकिन नरेंद्र मोदी डिजिटल इंडिया बनाने चले है और किसान बिल पास कर देश की किसानों के साथ खिलवाड़ कर रहे है. 130 करोड़ देश वासियों को इस सरकार ने ठगने का काम किया है.

पप्पू यादव का सरकार पर हमला

क्या कहते हैं पप्पू यादव
पप्पू यादव ने कहा कि देश मे कोरोना से 64 हजार लोगों की मौत हो गई है. लेकिन सरकार को इसके बारे में कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हम अपने ओर से 16 करोड़ रुपया खर्च कर गरीबों तक खाना पहुंचाने की काम किया है. 10 लाख 78 हजार रुपया गरीबों को दान देने का काम किया है. नीतीश कुमार पर निशाने साधते हुए कहा कि 15 सालो में बिहार की हालत खस्ता हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details