बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया पहुंचे पप्पू यादव ने की पटना जलजमाव के दोषियों पर कार्रवाई की मांग, बोले- हाईकोर्ट के जजों द्वारा हो जांच - Demand for action against water logging

जाप प्रमुख ने कहा कि पटना के विकास के नाम पर साल 2006 से लेकर अब तक करोड़ों रुपए की निकासी की गई है, फिर भी पटना में जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. इसके लिए नेता व अधिकारी दोषी हैं.

कार्यक्रम में पहुंचे पप्पू यादव.

By

Published : Oct 21, 2019, 1:45 AM IST

गया: जाप संरक्षक पप्पू यादव देर शाम गया पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. जिले के चाकन्द हाई स्कूल मैदान में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में उन्होंने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान पप्पू यादव की उपस्थिति में सामाजिक कार्यकर्ता पिंटू सिंह अपने दर्जनों समर्थकों के साथ जन अधिकार पार्टी में शामिल हुए. इसके बाद पप्पू यादव गया शहर के विशाल तालाब मोहल्ला पहुंचे, जहां उन्होंने जन अधिकार पार्टी के जिला कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया.

इस दौरान उन्होंने एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पटना में बारिश के पानी से हुए जलजमाव के लिए भाजपा और जदयू दोनों पार्टियां जिम्मेदार हैं. इन दोनों पार्टियों ने सरकारी पैसों का बंदरबांट किया है. जलजमाव के पानी की निकासी के लिए करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया है. जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.

जाप संरक्षक पप्पू यादव.

जलजमाव के दोषियों पर कार्रवाई की मांग
जाप प्रमुख ने कहा कि पटना के विकास के नाम पर साल 2006 से लेकर अब तक करोड़ों रुपए की निकासी की गई है, फिर भी पटना में जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. इसके लिए नेता व अधिकारी दोषी हैं. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इसके लिए पूरी तरह जिम्मेदार हैं. वहीं उन्होंने उत्तर प्रदेश में कमलेश तिवारी की हुई हत्या पर कहा कि इसके लिए योगी सरकार जिम्मेदार है. भाजपा और आरएसएस द्वारा कमलेश तिवारी की हत्या की गई है. इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए.

पत्रकारों पर हमले की निंदा
वहीं उन्होंने गत दिनों गया शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में बच्चा चोरी के दौरान मीडिया कवरेज करने गए पत्रकारों पर जूनियर डॉक्टरों द्वारा किये गए हमले पर कहा कि यह घटना निंदनीय है. लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला करना किसी भी तरह से सही नहीं है. इसके लिए कोड ऑफ कंडक्ट बनना चाहिए और इस पूरे मामले में जो भी जूनियर डॉक्टर दोषी हैं, उनके खिलाफ पुलिस-प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिये. उन्होंने इस घटना में शामिल दोषियों को सजा देने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details